होम /न्यूज /मनोरंजन /साइबर अटैक का शिकार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, ट्विटर पेज हुआ हैक, Elon Musk से की शिकायत

साइबर अटैक का शिकार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, ट्विटर पेज हुआ हैक, Elon Musk से की शिकायत

साइबर मशहूर का शिकार हुई ये एक्ट्रेस, ट्विटर पेज हुआ हैक, Elon Musk से की शिकायत

साइबर मशहूर का शिकार हुई ये एक्ट्रेस, ट्विटर पेज हुआ हैक, Elon Musk से की शिकायत

Aishwarya rajesh twitter account hacked: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) साइबर क्राइम का श ...अधिक पढ़ें

ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में दिखती हैं लेकिन उन्होंने कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल वे अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर चर्चा में हैं जो कि हाल ही में हैक हुआ था. अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर पेज 24 मार्च यानी बीते दिन हैक हो गया था. उनके प्रचारक युवराज ने सोशल मीडिया पर उसी के संबंध में एक ट्वीट पोस्ट के जरिए जानकारी दी. एक्ट्रेस के प्रवक्ता ने एलोन मस्क (Elon Musk) को भी ट्वीट कर तत्काल सहायता की अपील की.

ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर हैक
युवराज ने ट्विटर में लिखा, ‘एक्ट्रेस #AishwaryaRajesh का ट्विटर अकाउंट (@aishu_dil) हैक हो गया है. इस मुद्दे पर गौर किया जा रहा है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. तब तक, प्रशंसकों और फॉलोअर्स से आग्रह किया जाता है कि उनके अकाउंट पर जो कुछ भी पोस्ट किया गया है, उस पर ध्यान न दें.’

एलन मास्क से की शिकायत
एक अन्य ट्वीट में, उनके प्रवक्ता ने एलोन मस्क को टैग किया और उनकी टीम से ऐश्वर्या राजेश के खाते को पुनः प्राप्त करने में उनकी मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने लिखा, Dear @elonmusk, मैं प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री #AishwaryaRajesh का प्रचारक हूं, जिनके भारत और विदेशों में बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हम आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि ऐश्वर्या राजेश (@Aishwarya Rajesh@) का ट्विटर अकाउंट aishu_dil) हैक कर लिया गया है. हम इस मुद्दे को हल करने के लिए आपकी टीम से तत्काल सहायता की गहराई से सराहना करेंगे. आपके जवाब का इंतजार है.’

इन फिल्मों में नजर आएंगी ऐश्वर्या राजेश
काम के मोर्चे पर बात करें तो ऐश्वर्या राजेश को आखिरी बार आरजे बालाजी की रन बेबी रन (Run Baby Run) में देखा गया था. वर्तमान में, उनके पास अलग- अलग भाषाओं की लगभग आधा दर्जन फिल्में हैं. उनके लाइन-अप में अजयन्ते रंदम मोशनम (Ajayante Randam Moshanam), मोहनदास (Mohandas), थेयावर कुलिगल नाडुंगा (Theeyavar Kulaigal Nadunga), पुलिमदा (Pulimada), हर स्टोरी (Her Story), फरहाना (Farhana), थेरा काधल (Theera Kaadhal) और ध्रुव नटचतिराम (Dhruva Natchathiram) हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा से बोले अजय देवगन, RRR को मेरी वजह से मिला ऑस्कर, बताई वजह

Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, South Actress, South cinema, South cinema News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें