होम /न्यूज /मनोरंजन /LOC KARGIL में नागार्जुन ने निभाया था इस बहादुर का किरदार, रुला देगी कहानी; क्या थे पत्नी के लिए आखिरी लव्ज?

LOC KARGIL में नागार्जुन ने निभाया था इस बहादुर का किरदार, रुला देगी कहानी; क्या थे पत्नी के लिए आखिरी लव्ज?

LOC KARGIL में नागार्जुन ने निभाया था इस बहादुर का किरदार, रुला देगी कहानी

LOC KARGIL में नागार्जुन ने निभाया था इस बहादुर का किरदार, रुला देगी कहानी

Nagarjuna In LOC KARGIL Major Padmapani Acharya Story: साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने फिल्म 'एल ...अधिक पढ़ें

आज देशभर में 74वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर लोग देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं. देशभर में लोग भक्ति गानों को बजाकर और परिवार के साथ टाइम स्पेंड करके बिता रहे हैं. कर्तव्य पथ पर स्वदेशी पराक्रम देखने के लिए मिला है. वहीं, सिनेमा जगत में देशभक्ति से सराबोर ढेरों फिल्में भी देखने के लिए मिल जाएंगी. इसमें एक चर्चित फिल्म ‘Loc Kargil’ थी, जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध को पर्दे पर दिखाया गाय था. इसमें मल्टीपल स्टार्स ने रियल हीरो की कहानी को दमदार अभिनय से जीवंत कर दिया था. इसमें एक किरदार मेजर पदमपनी आचार्य का भी रहा है, जिसे अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने प्ले किया था. आइए जानते हैं. उनके बारे में…

मेजर पदमपनी आचार्य कारगिल के उन वीर सपूतों मे से एक रहे हैं, जिन्होंने तोलोलिंग की चोटी पर अपनी बहादुरी का पराक्रम दिखाकर तिरंगा झंडा लहराया था. कारगिल के युद्ध में तोलोलिंग की लड़ाई उन सबसे महत्वपूर्ण लड़ाइयों में से एक थी, जिसे भारत ने कभी देखा था. भारत के सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के सैनिकों के बीच, एक खतरनाक लड़ाई हुई थी. मेजर आचार्य ने इस चोटी पर भारत को जीत दिलाई थी.

मेजर पदमपनी आचार्य इंडियन आर्मी के ऑफिसर थे. उनका जन्म ओड़िसा के एक परिवार में हुआ था, लेकिन वो परिवार के साथ हैदराबाद में सेटल थे. उनके पिता जगन्नाथ आचार्य इंडियन एयरफोर्स में कमांडर थे. उन्होंने 1965 और 1971 में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा था. आचार्य 2nd राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट थे. उन्होंने अपना ग्रैजुएशन ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी) मदरास से की थी. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कारगिल में तोलोलिंग पर जीत मिली थी. बताया जाता है कि इस दौरान वो काफी घायल हो गए थे. उन्हें सेना में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

कारगिल युद्ध के दौरान पिता के लिए लिखा था आखिरी खत
कारगिल युद्ध के दौरान मेजर पदमपनी आचार्य ने पिता के लिए आखिरी खत लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के लिए कुछ शब्द लिखे थे, जिसे पढ़ने के बाद तो हर किसी की आंखों में आंसू आ जाएंगे. मेजर ने लिखा था, ‘डियर पापा… कैजुअलटीज को लेकर चिंता ना जताएं. ये हमारे नियंत्रण से परे है. लेकिन ये एक अच्छे कारण के लिए है. मम्मा से कहना कि सेना के एक जवान के लिए युद्ध जीवन भर का सम्मान है और मैं इससे कम कुछ नहीं सोच सकता. देश की सेवा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है?’. इसका साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी को लिए आखिरी शब्द लिखे थे कि ‘एक दिन चारू को महाभारत से एक कहानी सुनाएं ताकि आपका पोता अच्छे संस्कारों को आत्मसात करे’.

प्रिया गिल और नागार्जुन बने थे मिस्टर और मिसेज आचार्य
आपको बता दें कि फिल्म ‘Loc Kargil’ में अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने मेजर पदमपनी आचार्य का रोल प्ले किया था और इसमें उनकी पत्नी चारू का रोल एक्ट्रेस प्रिया गिल ने निभाया था. इसमें दिखाया गया था कि दोनों की लव स्टीरी एक ट्रेन के सफर के दौरान हुई मुलाकात से शुरू हुई थी. फिल्म को 2003 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को वीर जवानों की शहादत के लिए आज भी याद किया जाता है.

Tags: Akkineni Nagarjuna, South cinema

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें