होम /न्यूज /मनोरंजन /बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे 'पुष्पा' स्टार! शाहरुख की 'जवान' को लेकर लिया बड़ा फैसला, कहा- क्योंकि...

बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे 'पुष्पा' स्टार! शाहरुख की 'जवान' को लेकर लिया बड़ा फैसला, कहा- क्योंकि...

बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे 'पुष्पा' स्टार? 'जवान' को लेकर दिया रिएक्शन

बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगे 'पुष्पा' स्टार? 'जवान' को लेकर दिया रिएक्शन

Allu Arjun Rejected Shah Rukh khan's Jawan: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि वो बॉल ...अधिक पढ़ें

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता के बाद अब सभी की निगाहें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) पर है. इसमें उनके साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में बीते दिनों चर्चा थी कि इसमें एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी नजर आने वाले हैं और वो इससे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि उन्होंने इससे मिले ऑफर को ठुकरा दिया है. ‘पुष्पा’ स्टार का रिएक्शन इस मामले को लेकर सामने आया है.

दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि अल्लू अर्जुन की शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में एंट्री हो सकती है. फिल्म में एक्टर को खास रोल ऑफर किया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद उनके हिंदी के फैंस बॉलीवुड में देखने के लिए बेताब थे. वो भी खासकर शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि ‘पुष्पा’ स्टार ने इस रोल को निभाने से मना कर दिया है.

अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन का इन दिनों शेड्यूल काफी बिजी रहता है. एक्टर ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण कहानी सुनाने के बाद भी कैमियो के लिए हां नहीं किया. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक्टर फिलहाल ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग में बिजी हैं और अगले कुछ महीनों तक इसी फिल्म पर ध्यान देने वाले हैं. ‘पुष्पा: द राइज’ की हिट के बाद फिल्म की सीक्वल का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इसका बजट 400 से 450 करोड़ का बजट है. इसी वजह से एक्टर ने शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ को साइन नहीं किया है.

इसी साल रिलीज होगी ‘जवान’
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में इसी साल रिलीज की जाएगी. ये सिनेमाघरों में 2 जून, 2023 को दस्तक देगी. इसमें शाहरुख के अलावा साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. इसे उनकी पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है.

Tags: Allu Arjun, Shah rukh khan, South cinema

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें