होम /न्यूज /मनोरंजन /ऐश्वर्या से तलाक की चर्चा के बाद रजनीकांत के बर्थडे पर दामाद धनुष ने शेयर किया ये पोस्ट, थलाइवा को दी बधाई

ऐश्वर्या से तलाक की चर्चा के बाद रजनीकांत के बर्थडे पर दामाद धनुष ने शेयर किया ये पोस्ट, थलाइवा को दी बधाई

धनुष ने रजनीकांत को भेजी शुभकामनाएं

धनुष ने रजनीकांत को भेजी शुभकामनाएं

Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत को उनके जन्मदिन के मौके पर दामाद धनुष ने बधाई दी है. अभिनेता के खास दिन पर दुलकर ...अधिक पढ़ें

जैसा कि रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को 72 साल के हो चुके हों. उम्र भले ही बढ़ी हो लेकिन अभिनेता का अभी कहीं से भी कम नहीं हुआ. 70 पार चुके रजनी अब भी अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आते हैं और दिलचस्प बात ये है कि वे लीड रोल में दिखते हैं. सही मायने में फिल्म इंडस्ट्री का ईश्वर कहना है उनके लिए कोई नई बाात नहीं, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ तमिल बल्कि बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. चूंकि आज उनका जन्मदिन है, इसलिए लाखों लोग उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.

रजनीकांत को सुपरस्टार्स से मिली दुआएं

इस खास दिन पर रजनीकांत के दामाद ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. सुपरस्टार धनुष ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया और अपने ससुरा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, Happy Birthday Thalaiva..गौर करने वाली बात ये है कि  धनुष का ये पोस्ट उनके और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बाद आया है. इससे जाहिर है कि दोनों का रिश्ता अभी पूरी तरह से सेफ है, भले ही वे साथ न रह रहे हों. उनके अतिरिक्त दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर एक खास पोस्ट के साथ सुपरस्टार को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार #रजनीकांत सर! आप सबसे अच्छे हैं और हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.’

दरबार अभिनेता की कामना करने वाले अन्य लोगों में सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) भी शामिल हैं जिन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं @रजनीकांत.इस शुभ दिन पर आपकी सफलता की यात्रा जारी रखने की कामना करता हूं.’

इन फिल्मों में नजर आएंगे दामाद और ससुर

काम के मोर्चे पर बात करें तो रजनीकांत अगली बार नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी जेलर (Jailer) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. ये फिल्म अप्रैल 2023 में तमिल न्यू ईयर पर रिलीज होगी. इसमें शिवराजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि भी अहम रोल प्ले करेंगे. हालांकि, अभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं आई. वहीं धनुष के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो उनके पास अरुण मथेश्वरन के निर्देशन में बनी कैप्टन मिलर (Captain Miller) जैसी फिल्मों के साथ एक रोमांचक लाइनअप है. इसके अलावा धनुष वेंकी एटलुरी की द्विभाषी फिल्म Vaathi/ Sir में भी नजर आएंगे. वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट द ग्रे मैन 2 (The Gray Man 2) की दूसरी किस्त में भी अभिनय करेंगे.

Tags: Dhanush, Rajinikanth, Rajinikanth Politics, Superstar Rajinikanth

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें