साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी लंबे वक्त से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने रविवार को अपने मंगेतर सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. इनकी ग्रैंड वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सिंदूर लगाने से सात फेरे लेने तक एक्ट्रेस को देखा जा सकता है. देखिए फोटोज… हंसिका और उनके लाइफ टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल के साथ शादी प्राइवेट रखी गई थी. इसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. हंसिका मोटवानी ने शादी के बाद अब अपनी पहली वेडिंग पिक्स को शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो सोहेल के साथ सात फेरे ले रही हैं साथ ही उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड उनकी मांग में सिंदूर लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि हंसिका लाल कलर के जोड़े में नजर आ रही हैं. वो इस लहंगे में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. साथ ही उनके दूल्हे को शेरवानी में देखा जा सकता है. शादी की रस्में अदा करते हुए कपल के चेहरे पर एक होने का ग्लो साफ तौर से देखा जा सकता है. उनकी फोटोज को एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. स्टार्स से लेकर फैंस तक उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. साउथ एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘अब और हमेशा 4/12/2022’. (Photos- File/ Hansika motwani instagram)