'टिक टिक टिक' तमिल फिल्म की थ्रोबैक तस्वीर राधा नायर ने शेयर की है.(फोटो साभार: radhanair_r/Instagram)
मुंबई: राधा नायर (Radha Nair) और कमल हासन (Kamal Haasan) फिल्म ‘टिक टिक टिक’ (Tik Tik Tik) में साथ काम करते नजर आए थे. उनकी ये फिल्म पहली तमिल फिल्मों में शुमार है जिसमें एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. लेकिन उस वक्त उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था. राधा ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन दिनों को याद किया जब अपनी को-स्टार्स स्वप्ना (Swapna) और माधवी (Madhavi) के साथ बिकिनी पहनी थी. राधा का कहना है कि तब ये पार्ट ऑफ जॉब लगता था, हालांकि इसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत थी.
भारतीराजा के निर्देशन में बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘टिक टिक टिक’ (Tik Tik Tik) साल 1981 में रिलीज हुई थी. बिकिनी सीन दिखाने वाली पहली तमिल फिल्मों में से एक फिल्म थी. राधा नायर ने इंस्टग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपनी साथी एक्ट्रेस माधवी की बिना झिझक बिकिनी पहनने के लिए तारीफ की.
तब मुश्किल था बिकिनी पहनना
राधा नायर ने एक स्टिल फोटो शेयर की है जिसमें एक चेयर पर कमल हासन बैठे हैं और उनके पीछे राधा, माधवी और स्वप्ना खड़ी हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा ‘फिल्म टिक टिक टिक की शूटिंग के दिनों की ये मेरी फेवरेट मेमोरी में से एक है. पहले ये एक हमारे काम का हिस्सा लग सकता था लेकिन अब मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो उस स्ट्रगल और हिम्मत की तारीफ करती हूं, जिसे हमने ऐसा करने और दिखने में लगाया था. खास तौर पर माधवी की तारीफ करनी होगी जो राइट पोस्चर के साथ सहज अंदाज में दिख रही’.
बॉडी के साथ-साथ एटीट्यूड को सलाम
एक्ट्रेस ने आगे लिखा ‘अपनी बॉडी के साथ-साथ एटीट्यूड को भी बनाए रखने के लिए उन्हें सलाम. कुछ यादों को अगर अब याद किया जाए तो कई अनकही बातें हैं जिसे मैं आज यहां शेयर कर रही हूं. और मुझे खुशी है कि हम सही हाथों में थे. इन खूबसूरत आउटफिट को वानी गणपति ने हमारे लिए डिजाइन किया था’.
हिंदी में ‘करिश्मा’ नाम से बनी कमल हासन की फिल्म
बता दें कि तमिल फिल्म ‘टिक टिक टिक’ को हिंदी में साल 1984 में ‘करिश्मा’ के नाम से बनाया गया था. हिंदी फिल्म में भी कमल हासन थे और रीना रॉय, टीना मुनीम, सारिका, डैनी डेंजोगपा, जगदीप और स्वरुप संपत जैसे कलाकार थे.
.
Tags: Entertainment Throwback, Kamal hassan
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था