होम /न्यूज /मनोरंजन /राजामौली संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे महेश बाबू, पहले ही कमा लिए करोड़ों! कभी 'अफॉर्ड' ना करने की कही थी बात

राजामौली संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे महेश बाबू, पहले ही कमा लिए करोड़ों! कभी 'अफॉर्ड' ना करने की कही थी बात

राजामौली संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे महेश बाबू, पहले ही कमा लिए करोड़ों!

राजामौली संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे महेश बाबू, पहले ही कमा लिए करोड़ों!

Mahesh Babu Bollywood Debut With SS Rajamouli: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने बॉलीवुड डेब् ...अधिक पढ़ें

टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) एक बार फिर से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं. आखिरी बार ‘सरकारू वारी पाटा’ में नजर आ चुके साउथ एक्टर एक बार पहले भी हिंदी में अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. तब उन्होंने बॉलीवुड के लिए खुद को अफॉर्ड ना कर पाने की बात कही थी. इसी बीच अब फिर से चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है कि वो डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ हिंदी में कदम रखने वाले हैं. डायरेक्टर ने विदेशी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ होने वाली है.

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, अमेरिकन मीडिया से बात करते हुए ‘RRR’ के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने कहा कि ‘उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ होगी है.’ उनका मानना है कि वो तेलुगू के बड़े स्टार हैं. डायरेक्टर ने बताया कि ये इंडियाना जोन्स की तर्ज पर एक साहसिक फिल्म होगी. मूवी में एक्टर को लेकर काफी एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए मिलने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर, 2023 के बाद शुरू की जाएगी.

SSMB28 के बिके राइट्स
इसके अलावा महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों SSMB 28 की शूटिंग में बिजी हैं. वो जल्द ही इसमें नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और श्रीलीला नजर आने वाली हैं. इसे डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. इसे एक फैमिली एंटरटेनर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो SSMB28 के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. इसके साउथ लेंग्वेज के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि इसे 80 करोड़ में खरीदे गए हैं. हालांकि, अभी तक इसके हिंदी राइट्स नहीं बिके हैं. इसकी वजह है कि इसके हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर ने अपने पास रखे हैं. क्योंकि सूत्रों का कहना है कि महेश बाबू राजामौली के साथ अपनी हिंदी में शुरुआत करना चाहते हैं.

हिंदी फिल्मों को लेकर क्या बोले थे महेश बाबू?
आपको बता दें कि इससे पहले हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर महेश बाबू का कहना था कि उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं. मगर उनको लगता नहीं है कि उनको हिंदी में कोई अफॉर्ड कर पाएगा. वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं.

महेश बाबू ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर ये भी कहा था कि ‘यहां पर उन्हें स्टारडम और इज्जत दोनों ही मिली है. ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है. इसलिए वो अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर किसी दूसरी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. वो हमेशा ही फिल्में करने और बड़ा बनने के लिए बारे में सोचते रहते हैं और उनका सपना भी अब सच हो रहा है’.

Tags: Mahesh Babu, South cinema, Ss rajamouli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें