महेश बाबू ने मुंबई में वाइफ नम्रता शिरोडकर और दोस्तों संग बिताए फुरसत के पल
साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने पिता के निधन के 20 दिन के बाद काम पर वापसी की है. उन्होंने एक ऐड शूट के साथ ही काम पर वापसी की है. इसमें वो अपने डैशिंग अंदाज और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में थे. ऐसे में अब एक्टर ने वाइफ नम्रता शिरोडकर और कुछ दोस्तों के साथ मुंबई में लंच किया है. साथ ही उनके साथ फुरसत के पल बिताए हैं. इन पलो की फोटोज को भी महेश की वाइफ और एक्ट्रेस नम्रता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें सभी को साथ में देखा जा सकता है.
नम्रता शिरोडकर द्वारा इंस्टाग्राम (Namrata Shirodkar Instagram) पर शेयर की गई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि महेश बाबू अपने दोस्तों के साथ लंच कर रहे हैं साथ ही कुछ पलों को यादगार बना रहे हैं. इस पल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही पत्नी नम्रता और दोस्तों के साथ वो एक ही फ्रेम में पोज भी दे रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे एक लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. एक्टर के फैंस भी उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. नम्रता ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘ सपनों के बड़े शहर में छोटे-छोटे पल ♥️♥️♥️ घर के बेहतरीन खाने के लिए मेरी शाज़िया को धन्यवाद’.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज (Namrata Shirodkar-Mahesh Babu Pics) में अगर महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के लुक की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर जीन्स और टी-शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं साथ ही एक्ट्रेस को भी कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है.
अगर महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ फिल्म ‘SSMB28’ में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े में नजर आने वाली हैं. इसकी शूटिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इससे पहले दोनों स्टार की जोड़ी 2019 में फिल्म ‘महर्षि’ में नजर आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahesh Babu, South cinema