शादी को नहीं हुआ एक माह, मनोज मांचू के परिवार में हुआ झगड़ा, शेयर किया वीडियो
अभिनेता मनोज मांचू (Manoj Manchu) की हाल ही में भूमा भौमिका से शादी हुई है जिसके चलते वे लंबे वक्त के बाद चर्चा में हैं. लेकिन अब उनके परिवार में विवाद ने जन्म ले लिया है. अभिनेता का उनके भाई विष्णू मांचू के साथ विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, मांचू मोहन बाबू के दोनों बेटों मांचू विष्णु और मांचू मनोज का एक अज्ञात स्थान पर झगड़ा हुआ है. फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मनोज मांचू ने अपने सौतेले भाई मांचू विष्णु (Manchu Vishnu) पर उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
मनोज मांचू के घर में विवाद
मनोज ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मांचू विष्णु ने उनके दोस्त सारथी को पीटा है जो कि उनका करीबी बताया जाता है. मंचू विष्णु सारथी के घर गए और उसके साथ मारपीट की. मनोज ने फेसबुक पर दोनों के बीच हुए विवाद और पूरी बात का एक वीडियो जारी किया है. अभिनेता ने कमेंट किया कि विष्णु अक्सर ऐसा करते हैं और वीडियो में उनकी बातें कहते हुए सुनी जा सकती हैं. विवाद बढ़ने पर मांचू मनोज ने पेट्रोलिंग पुलिस को 100 नंबर डायल करने की सूचना दी है और पुलिस उनके घर जा रही है. बताया जा रहा है कि मनोज अपने भाई विष्णु के खिलाफ केस भी दर्ज करवा सकते हैं.
కొట్టుకున్న మంచు మనోజ్-విష్ణు | News18 Telugu#manchumanoj #manchivishnu pic.twitter.com/4a12OwfZOG
— News18 Telugu (@News18Telugu) March 24, 2023
विष्णु मांचू ने भाई के दोस्त को घर आकर पीटा
वायरल हो रहे वीडियो में मांचू विष्णु को कोई रोकता भी दिख रहा है तो कोई दरवाजा बंद होने पर बाहर से दस्तक दे रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, मांचू विष्णु के परिवार और मनोज के बीच पिछले कुछ महीनों से मतभेद थे. साथ ही उनके सौतेले भाई के परिवार को भूमा मौनिका से शादी करना भी पसंद नहीं था, जो 1500 करोड़ रुपए की मालकिन बताई जाती हैं. अब मांचू मनोज का फेसबुक स्टेटस उनके पारिवारिक मतभेदों को सार्वजनिक करता है.
बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो मनोज को आखिरी बार 2018 की फिल्म ‘ऑपरेशन 2019’ में पर्दे पर देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की कैमियो भूमिका निभाई थी. फिलहाल वे अपनी ‘अहम् ब्रह्मास्मि’ की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन किन्ही वजहों के चलते वो भी अभी पेंडिंग है. वहीं दूसरी ओर, 2022 की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘गिन्ना’ में गली नागेश्वर रो की भूमिका निभाने वाले मांचू विष्णु ने भी अपने पिता की फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया (2022)’ का निर्माण किया और उन्होंने अभी तक अपनी नई फिल्मों की घोषणा नहीं की है.
.
Tags: South cinema, South cinema News
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा