2 अक्टूबर 2021 को सामंथा और नागा चैतन्य ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया था. फाइल फोटो.
‘ऊ अंटावा’ फेम सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने और नागा चैतन्य के साथ रिश्ते में आई दरार और अपनी टूटी शादी पर खुलकर बात की है. सामंथा ने खुलासा किया कि उनका हिट आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ उन्हें अपने सेपरेशन के बीच में मिला था. इसके चलते उनके दोस्त और परिवार वाले सभी उन्हें यह गाना करने से रोक रहे थे.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने जब अपने सेपरेशन की खबरें फैंस के साथ शेयर की, तो ये फैंस के लिए बड़ा झटका था. दोनों ने तलाक ले लिया है और अपनी-अपनी जिंदगी में दोनों आगे बढ़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी, तलाक और करियर पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें नागा चैतन्य से अलग होने का जरा भी पछतावा नहीं है.
‘अपनी शादी में अपना 100 पर्सेंट दिया’
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में मिस मालिनी के साथ बातचीत की. उन्होंने नागा चैतन्य के साथ अपनी टूटी शादी पर खुलकर बात की और कहा कि मैंने शादी को बचाने की लाख कोशिशें की. अपनी शादी में अपना 100 पर्सेंट दिया है. ये चला नहीं, लेकिन इसके लिए मैं खुद को मारने वाली नहीं थी. मैंने जो कुछ नहीं किया था, उसके लिए भी गिल्टी फील किया.
जब घरवालोंने कहा. ‘ऊ अंटावा’ के लिए मना कर दो
एक्ट्रेस ने कहा, ‘ऊ अंटावा’ गाने का ऑफर मुझे तब हुआ जब मेरा सेपरेशन हो रहा था. ये एक आइटम सॉन्ग था, जिसके लिए मेरी फैमिली और फ्रेंड्स मुझे मना कर रहे थे. मैं हैरान थी कि जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया और मुझे प्रोत्साहित किया, वे ही मुझे कह रहे थे कि मत करो…मैंने कहा मैं करूंगी. मैं छुपकर घर में नहीं बैठना चाहती थी. मैंने ऑफर को स्वीकार कर लिया’.
‘मैं क्यों छिपकर बैठूं’
सामंथा ने आगे कहा, उन्होंने इस शादी में अपना बेस्ट दिया. मैं क्यों खुद छिप कर बैठूं? मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. मैं वेट नहीं कर सकती थी कि सब मुझे ट्रोल कर लें, गाली दें, सबकी नफरत जाए और उसके बाद मैं काम शुरू करूं.’
2 अक्टूबर 2021 में हुए थे अलग
आपको बता दें कि सामंथा ने 6 अक्टूबर 2017 को सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य के साथ शादी की और इसके लगभग 4 साल बाद 2 अक्टूबर 2021 को उन्होंने अपना सेपरेशन अनाउंस कर दिया था.
.
Tags: Naga Chaitanya, Samantha akkineni
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!