अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में 'गंगोत्री' से फिल्मी सफर का आगाज किया था. (फोटो साभार: alluarjunonline/Industry)
मुंबई: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की ब्लॉकबस्टर सफलता ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फिल्मी करियर में चार चांद लगा दिए. ‘ऊं अंटावा’ जैसे गाने, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ जैसे डायलॉग की वजह से अल्लू को सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत में खास पहचान मिली है. साउथ सिनेमा के इस सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी ग्लोबल लेवल पर भी बढ़ी है. मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर अल्लू ने बताया कि इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो गए हैं तो फैंस ने बधाई की बौछाल लगा दी.
अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में एक्टिंग करियर का आगाज किया था. वेट्रेन फिल्म मेकर के राघवेंद्र रॉव के निर्देशन में बनी फिल्म गंगोत्री से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा था. इन 20 बरसों में अल्लू की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्टर दक्षिण से निकलकर पैन इंडिया एक्टर बन चुके हैं.
अल्लू ने दर्शकों का जताया आभार
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने 20 बरस पूरे होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की. एक्टर ने लिखा ‘आज मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इन बरसों में मुझे बहुत प्यार मिला है. इंडस्ट्री के सभी लोगों का एहसानमंद हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं, वह दर्शकों के प्यार की वजह से हूं. उन्होंने मुझे पसंद किया, प्यार दिया इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा’.
अल्लू अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस तो जमकर बधाई दे रहे हैं, वहीं बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के सेलिब्रिटी भी एक्टर को बधाई दे रहे हैं. रकुल प्रीत सिंह, एली अवराम, सोफी चौधरी समेत तमाम एक्टर्स के अलावा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा ‘क्या शानदार जर्नी है आपकी, बधाई’. साउथ के फेमस एक्टर तेजा सज्जा ने बधाई देते हुए लिखा कि ‘आपको पाकर हम खुशक्सिमत हैं, गंगोत्री से लेकर पुष्पा तक, आपने हमे गर्व का एहसास करवाया है. आपकी इस जर्नी में साथी बनने पर फख्र हो रहा है.’
बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के अगले पार्ट की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फैंस बेसब्री से इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: Allu Arjun, South Film Industry