रामचरण ने फैंस को दी 4 भारतीय फिल्म देखने की सलाह, 3 साउथ मूवी, सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म का लिया नाम
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की नवीनतम आरआरआर (RRR), जिसमें राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) हैं, की चर्चा अमेरिका में आसमान पर है. राम चरण इन दिनों अकादमी पुरस्कार 2023 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आरआरआर के लिए प्रचार कर रहे हैं. अभिनेता फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और कई शो में दिखाई दे चुके हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अपने अमेरिकी प्रशंसकों के लिए फिल्मों की एक सूची साझा की है. इस लिस्ट में उन हॉलीवुड फिल्मों का भी जिक्र किया जिन्हें वे बार-बार देख सकते थे.
राम चरण ने हिंदी से ज्यादा साउथ फिल्मों को दी तरजीह
लेटरबॉक्स के साथ एक इंटरव्यू में राम चरण से आरआरआर के अलावा अन्य भारतीय फिल्मों के बारे में पूछा गया. Letterboxd के होस्ट ने पूछा कि वे कौन सी चार बेहतरीन भारतीय फिल्में हैं जिन्हें वो अमेरिकी लोगों (International Fans) को देखने की सलाह देंगे. प्रतिउत्तर में राम चरण ने तीन तेलुगू और एक हिंदी फिल्म देखने को कहा है. इस दौरान मेगा स्टार ने कहा वैसे तो कि ऐसी कई फिल्मे हैं जो देखी जा सकती है. हालांकि, फिर भी उन्होंने 4 फिल्मों को लिस्टिड किया. इस लिस्ट में उन्होंने सबसे पहले नाम लिया साउथ की फिल्म ‘दानवीर सूर्य कर्ण’ (Danna Veera Soora Karna) का नाम लिया. दूसरा नाम लिया गया बॉलीवुड की ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr India) का लिया और इसक बारे में उन्होंने बताया कि इसे शेखर कपूर ने बनाया जिन्होंने ‘एलिजाबेथ’ बनाई थी. राम चरण ने तीसरे नंबर पर राजामौली की ‘बाहुबली’ (Baahubali) को शामिल किया जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने अपनी फिल्म ‘रंगस्थलम’ (Rangasthalam) देखने की सलाह दी.
View this post on Instagram
इन फिल्मों को 50 बार देख चुके राम चरण
रामचरण ने इस लिस्ट में साउथ की फिल्मों को ज्यादा ही तरजीह दी और उन्होंने हिंदी की केवल 1 ही बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया का नाम लिया. इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में हैं. राम चरण ने आगे ये भी खुलासा किया कि उनकी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्में द नोटबुक (The Notebook) और टर्मिनेटर 2(Terminator 2) हैं जिन्हें उन्होंने शायद 50 बार देखा है. उन्होंने कहा कि उन्हें क्वेंटिन टारनटिनो (Quentin Tarantino) द्वारा ग्लेडिएटर (Gladiator) और इनग्लोरियस बास्टर्ड्स (Inglorious Bastards) भी पसंद हैं.
अमेरिका में फिर रिलीज हुई RRR
अभिनेता राम चरण आरआरआर प्रचार के लिए राम चरण अमेरिकी टेलीविजन पर कई बार दिखाई दे रहे हैं. उनकी फिल्म को 1 मार्च, 2023 को पूरे अमेरिका में 200 से अधिक सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया है. RRR का नाटू- नाटू सॉन्ग ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की केटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. ये गाना मशहूर ट्रैक लेडी गागा (Lady Gaga) और रिहाना (Rihanna) की रचनाओं के खिलाफ है. आरआरआर ने पहले ही नाटू नाटू (Naatu Naatu) के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस मूवी अवार्ड और मानद सैटेलाइट अवार्ड (Honorary Satelite Award) भी जीता है.
.
Tags: Ram Charan, Ram charan photos, South cinema, South cinema News, South indian actor, South Indian Films, South Indian Movies
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी