प्रेग्नेंट वाइफ के लिए जगह बना रहे थे राम चरण, तब सेल्फी लेने आई फैन, गार्ड ने दिया धक्का
आरआरआर (RRR) के साथ अपने बड़े कारनामे के बाद राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) गौरव का आनंद ले रहे हैं. फिल्म के तेलुगू सॉन्ग ‘Naatu Naatu’ ने न केवल भारत को अपना पहला गोल्डन ग्लोब अर्जित किया बल्कि ऑस्कर 2023 में विनर बन भी सभी गौरवान्वित किया है. इस अवॉर्ड के चलते राम चरण चर्चा में हैं और हाल ही में वे एक एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. जहां पर चरण वाइफ के लिए रास्ता बनाते दिखे और वहां का वीडियो एक अलग कारण से वायरल हो रहा है.
बीते बुधवार को राम चरण अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी उपासना के साथ हैदराबाद हवाई अड्डे से एक अज्ञात स्थान के लिए रवाना हुए. अभिनेता को उपासना और उनके कुत्ते के साथ हवाईअड्डे पर जाते देखा गया. आरआरआर स्टार ने ब्लैक जैकेट के नीचे वाइट टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहनी थी. उपासना फ्लोरल जैकेट के नीचे ब्लैक टॉप और ब्लैक लेगिंग्स पहने दिखीं. उन्होंने व्हाइट शूज भी पहने थे और एक बैग कैरी किया था. दोनों ने डार्क सनग्लासेज पहने थे. जैसे ही वे अंदर आए, एक महिला प्रशंसक ने उपासना के साथ सेल्फी क्लिक करने का प्रयास किया. जब सुरक्षाकर्मी ने फीमेल फैन को वहां से हटाने की कोशिश की, तो राम ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा. जब उसे एक सुरक्षा गार्ड द्वारा धक्का दिया गया, तो राम ने उसे सिखाया और फैन के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.
View this post on Instagram
अभिनेता के इस भाव ने सभी का दिल जीत लिया. एक फैन ने तो यहां तक कमेंट किया, ‘उनका गार्ड एक फैन को धक्का दे रहा था, लेकिन रामचरण ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. एक दुर्लभ दृश्य! विनम्र साथी.’
अभिनेता का भाव देख एक यूजर ने लिखा, ‘वे अपने प्रशंसकों का सम्मान और उन्हें प्यार करते हैं. देखो उन्होंने अपने गार्ड को कैसे रोका. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि जन्मदिन की छुट्टी देर से आई है. मजे करो.’ वहीं कुछ लोग उनके डॉगी को देख सवाल कर रहे हैं कि क्या उसका भी टिकट लेते हैं? एक ने लिखा, अब कुत्ते का प्रमोशन ही बाकी रह गया था. आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, राम चरण ने तेलुगू फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित करके एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था. बात अगर वर्कफ्रंट की करें तो राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RC15 में बिजी हैं जिसमें वे कियारा आडवानी के साथ नजर आने वाले हैं.
.
Tags: Ram Charan, South cinema, South cinema News
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष