रवींद्रन चंद्रशेखर ने महालक्ष्मी को बर्थडे पर दिया खास गिफ्ट. (instagram/ravindarchandrasekaran)
मुंबई. टीवी एंकर और एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. जब से एक्ट्रेस ने फिल्म निमाता रवींद्रन चंद्रशेखर (Ravindar Chandrasekaran) से शादी की है, तब से ही यह कपल लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट रहता है. रवींद्रन और महालक्ष्मी की जोड़ी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहती है. इस बीच बीते 21 मार्च को महालक्ष्मी ने अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पति ने उन्हें सरप्राइज दिया. पति के एक खास गिफ्ट के बाद से एक्ट्रेस फूले नहीं समां रही हैं.
साउथ इंडस्ट्री का यह कपल अक्सर शादी के बाद से सोशल मीडिया पर अपने फोटोज शेयर करता रहता है. मंगलवार को कपल ने एक खास फोटो कोलाज शेयर किया. पति रवींद्रन ने वाइफ महालक्ष्मी को बर्थडे पर एक खास सरप्राइज दिया था. उन्होंने उनके लिए खूबसूरत रूम डेकोरेशन करवाया था. साथ ही कुछ खास तोहफे भी दिए थे.
महालक्ष्मी को आया पति पर प्यार
बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो को शेयर करते हुए रवींद्रन ने कैप्शन में वाइफ महालक्ष्मी के लिए अपने दिल की बात लिखी थीं. पति का प्यारा सा सरप्राइज पाकर महालक्ष्मी काफी खुश हो गईं और उन्होंने भी पति के लिए एक प्यारा सा मैसेज सोशल मीडिया पर लिखा और एक खास तोहफे के बारे में बताया. महालक्ष्मी ने लिखा, ‘मेरे पास सबकुछ है अम्मू..क्या आप जानते हैं ये जो फूल हैं वो मेरे लिए बहुत कीमती हैं क्योंकि आप सबको सब तरह के गिफ्ट दे सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक पति ही अपनी पत्नी को फूल गिफ्ट कर सकता है. मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए आप भगवान की तरफ से दिया हुआ जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट हो. लव यू अम्मू.’
बता दें कि महालक्ष्मी और रवींद्रन के बीच उम्र का 20 साल का अंतर है. दोनों की शादी सभी के लिए शॉकिंग थी. महालक्ष्मी पहली शादी टूट चुकी है और उससे उनका एक बेटा है. इन दोनों की मुलाकात फिल्म ‘विदुम वरई काथिरु’ के सेट पर हुई थी.
.
Tags: Entertainment Special, South Actress, South cinema
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज