होम /न्यूज /मनोरंजन /महालक्ष्मी को 'अम्मू' पर आया प्यार, बर्थडे पर पति ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, एक्ट्रेस ने कहा, 'तुम मेरी जिंदगी..'

महालक्ष्मी को 'अम्मू' पर आया प्यार, बर्थडे पर पति ने दिया सरप्राइज गिफ्ट, एक्ट्रेस ने कहा, 'तुम मेरी जिंदगी..'

रवींद्रन चंद्रशेखर ने महालक्ष्मी को बर्थडे पर दिया खास गिफ्ट. (instagram/ravindarchandrasekaran)

रवींद्रन चंद्रशेखर ने महालक्ष्मी को बर्थडे पर दिया खास गिफ्ट. (instagram/ravindarchandrasekaran)

Ravindar Chandrasekaran and Mahalakshmi: महालक्ष्मी और रवींद्रन चंद्रशेखर का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मह ...अधिक पढ़ें

मुंबई. टीवी एंकर और एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. जब से एक्ट्रेस ने फिल्म निमाता रवींद्रन चंद्रशेखर (Ravindar Chandrasekaran) से शादी की है, तब से ही यह कपल लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट रहता है. रवींद्रन और महालक्ष्मी की जोड़ी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहती है. इस बीच बीते 21 मार्च को महालक्ष्मी ने अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पति ने उन्हें सरप्राइज दिया. पति के एक खास गिफ्ट के बाद से एक्ट्रेस फूले नहीं समां रही हैं.

साउथ इंडस्ट्री का यह कपल अक्सर शादी के बाद से सोशल मीडिया पर अपने फोटोज शेयर करता रहता है. मंगलवार को कपल ने एक खास फोटो कोलाज शेयर किया. पति रवींद्रन ने वाइफ महालक्ष्मी को बर्थडे पर एक खास सरप्राइज दिया था. उन्होंने उनके लिए खूबसूरत रूम डेकोरेशन करवाया था. साथ ही कुछ खास तोहफे भी दिए थे.

Ravindar Chandrasekaran, Ravindar Chandrasekaran latest post, Ravindar Chandrasekaran news, Ravindar Chandrasekaran on mahalakshmi birthday, mahalakshmi birthday, mahalakshmi date of birth, Ravindar Chandrasekaran gift to mahalakshmi, south producer wife, whi is Ravindar Chandrasekaran, how Ravindar Chandrasekaran met mahalakshmi, south cinema, south industry

(instagram/ravindarchandrasekaran)

महालक्ष्मी को आया पति पर प्यार
बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो को शेयर करते हुए रवींद्रन ने कैप्शन में वाइफ महालक्ष्मी के लिए अपने दिल की बात लिखी थीं. पति का प्यारा सा सरप्राइज पाकर महालक्ष्मी काफी खुश हो गईं और उन्होंने भी पति के लिए एक प्यारा सा मैसेज सोशल मीडिया पर लिखा और एक खास तोहफे के बारे में बताया. महालक्ष्मी ने लिखा, ‘मेरे पास सबकुछ है अम्मू..क्या आप जानते हैं ये जो फूल हैं वो मेरे लिए बहुत कीमती हैं क्योंकि आप सबको सब तरह के गिफ्ट दे सकते हैं, लेकिन सिर्फ एक पति ही अपनी पत्नी को फूल गिफ्ट कर सकता है. मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए आप भगवान की तरफ से दिया हुआ जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट हो. लव यू अम्मू.’

Ravindar Chandrasekaran, Ravindar Chandrasekaran latest post, Ravindar Chandrasekaran news, Ravindar Chandrasekaran on mahalakshmi birthday, mahalakshmi birthday, mahalakshmi date of birth, Ravindar Chandrasekaran gift to mahalakshmi, south producer wife, whi is Ravindar Chandrasekaran, how Ravindar Chandrasekaran met mahalakshmi, south cinema, south industry

(instagram/ravindarchandrasekaran)

बता दें कि महालक्ष्मी और रवींद्रन के बीच उम्र का 20 साल का अंतर है. दोनों की शादी सभी के लिए शॉकिंग थी. महालक्ष्मी पहली शादी टूट चुकी है और उससे उनका एक बेटा है. इन ​दोनों की मुलाकात फिल्म ‘विदुम वरई काथिरु’ के सेट पर हुई थी.

Tags: Entertainment Special, South Actress, South cinema

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें