होम /न्यूज /मनोरंजन /मां और दादी 'देवदासी', पढ़ी-लिखी बुआ को आती थी रिश्तेदार कहने में शर्म, डॉक्टर बनने आए जेमिनी कैसे बन गए एक्टर?

मां और दादी 'देवदासी', पढ़ी-लिखी बुआ को आती थी रिश्तेदार कहने में शर्म, डॉक्टर बनने आए जेमिनी कैसे बन गए एक्टर?

जेमिनी गणेशन एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहते थे.

जेमिनी गणेशन एक्टर नहीं डॉक्टर बनना चाहते थे.

Gemini Ganesan Life Story: तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) आज भले इस दुनिया में नहीं हैं, ...अधिक पढ़ें

मुंबईः तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के सुपरस्टार रहे जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) को उनकी रोमांटिक फिल्मों के लिए आज भी जाना जाता है. लेकिन, अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. जिन्होंने 3 शादियां (Gemini Ganesan Pushpavalli Love Story) कीं साथ ही साथ उनका एक अफेयर भी रहा. तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टई में जन्मे जेमिनी ने 1947 में ‘मिस मालिनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन, उन्हें पहचान मिली ‘थाई उलम’ से, जिसमें उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 1954 में ‘मनम पोला मंगलम’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला.

लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने जमाने के सुपरस्टार रहे जेमिनी कभी एक्टर बनना चाहते थे. लेकिन, किस्मत उन्हें कहीं और ही ले गई. हालांकि, ये बात और है कि उन्होंने डॉक्टर बनने की ही चाहत में आलामेलु से पहली शादी कर ली थी, जिससे उनकी चार बेटियां हैं. अलामेलु के पिता ने जेमिनी को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का लालच जो दिया था.

पुष्पावली से जेमिनी की दो बेटियां रेखा और राधा हुईं
अलामेलु से शादी में रहते हुए वह पुष्पावली के साथ थे, जिससे उनकी दो बेटियां अभिनेत्री रेखा और राधा हुईं. हालांकि, जब रेखा का जन्म हुआ जेमिनी और पुष्पावली की शादी नहीं हुई थी. इसके बाद जेमिनी ने सावित्री से शादी कर ली, जिससे उनके 2 बच्चे हैं. वहीं 1998 में उन्होंने अपने से 36 साल छोटी जुलियाना एंड्र्यू से शादी की.

जेमिनी ने की तीन शादियां
तीन शादियां करने वाले जेमिनी का बचपन काफी मुश्किलों से होकर गुजरा है. जब जेमिनी छोटे थे, उनके दादा और पापा का निधन हो गया. जिसके बाद उनकी मां और दादी पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई. अभिनेता की मां और दादी देवदासी थीं, वहीं जेमिनी की बुआ काफी पढ़ी-लिखी और संपन्न परिवार से थीं और उन्हें देवदासी प्रथा से काफी नफरत थी.

बुआ ने दिया परिवार को आसरा
लेकिन, भाई और पिता के निधन के बाद उन्होंने जेमिनी और अपनी मां-भाभी को साथ रहने के लिए बुला लिया. लेकिन, जेमिनी के अलावा उनकी दादी और मां को मेहमानों के सामने आने की इजाजत नहीं थी, क्योंकि उनकी बुआ को उन्हें अपना रिश्तेदार करने में शर्म आती थी. ऐसे में कुछ समय बाद जेमिनी की दादी और मां अपने गांव वापस चली गईं. लेकिन जेमिनी को इस उम्मीद में उनकी बुआ के पास छोड़ गईं कि वह यहां रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लें.

Gemini Ganesan, rekha, Gemini Ganesan pushpavalli, Gemini Ganesan Pushpavalli, Gemini Ganesan children, Gemini Ganesan first wife, Gemini Ganesan relationships, Gemini Ganesan and savitri, Gemini Ganesan suruli rajanum, Gemini Ganesan death, Gemini Ganesan and rekha, Gemini Ganesan son, Gemini Ganesan and silk smitha relationship, rekha mother, rekha step mother, rekha father, rekha full name, rekha ganesan

पिता के प्यार के लिए हमेशा तरसती रहीं रेखा!

बुआ ने भेज दिया रामकृष्ण आश्रम
जेमिनी की बुआ ने उन्हें पढ़ाई के लिए रामकृष्ण आश्रम भेज दिया, लेकिन मां से दूरी जेमिनी को बर्दास्त नहीं हुई और वे सब छोड़-छाड़कर भागकर वापस मां के पास पहुंच गए. यहां उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी की और B.Sc. के लिए चेन्नई के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में एडमिशन ले लिया. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. काम के सिलसिले में जेमिनी एक स्टूडियो जा पहुंचे, जहां उन्हें एग्जिक्यूटिव की नौकरी मिल गई, यहां वह फिल्मों की कास्टिंग में मदद करते थे. इसी साल उन्हें मिस मालिनी में साइड रोल मिला और फिर उनका करियर चल निकला.

Tags: Entertainment, Rekha, South cinema

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें