विदेशी मंच पर हॉलीवुड के इन निर्देशकों को मात देकर राजामौली बने बेस्ट डायरेक्टर
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आरआरआर के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं. साउथ के मशहूर डायरक्टर ने कई विदेशी मंचों पर भारती सिनेमा को गौरवान्वित किया है. ‘बाहुबली’ के बाद उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ को दुनिया भर में वो पहचान मिल रही है जिसके वह हकदार थी. हाल ही में फिल्म के निर्देशक ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) में मैग्नम ओपस के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता है. इस अवॉर्ड को जीतने के के लिए राजामौली ने कुछ प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हॉलीवुड निर्देशकों को हराया है जिनके बारे में हम यहां आपको जानकारी देते हैं.
यह हम भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि एसएस राजामौली ने एनवाईएफसीसी (international awards circuit) में अपनी फिल्म आरआरआर के साथ सुर्खियां बटोरीं और सम्मान पाया है. उन्होंने इस पुरस्कार को पाने के साथ ही हॉलीवुड के स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg), डैरोन एरोनोफस्की (Darron Aronofsky), सारा पोली (Sarah Polley) और जीना प्रिंस-बाइटवुड (Gina Prince-Bythewood) और अन्य जैसे निर्देशकों को पछाड़ते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ का का खिताब हासिल किया है. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, आरआरआर टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से दुनिया और अपने बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए खुशखबरी को बयां किया है.
View this post on Instagram
RRR के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के अनुसार, ‘@SSRajamouli ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड जीता! @NYFCC.. हम कितने खुश और गौरवान्वित हैं, इसका वर्णन हम शब्दों भी बयां नहीं कर सकते … #RRRMovie को पहचानने के लिए जूरी को हमारा हार्दिक धन्यवाद.’
इसके अलावा, RRR ने 2 दिसंबर 2022 को IMDB द्वारा जारी की गई ‘2022 की 50 फिल्मों’ की सूची के तहत इसे बनाने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बनकर अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ा है. RRR को न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि पश्चिमी और पूर्वी देशों में भी सराहा गया है. हाल ही में, फिल्म जापान और अमेरिका में रिलीज़ हुई और उन्होंने प्रशंसा की बौछार की. यह फिल्म अब तक 1200 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर चुकी है.
जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि एसएस राजामौली की आरआरआर भी ऑस्कर नामांकन की दौड़ में शामिल हो गई है. टीम ने आधिकारिक तौर पर बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स जैसी कैटेगरी के तहत नॉमिनेशन भेजा है. फिल्म के मुख्य कलाकार राम चरण और जूनियर एनटीआर को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: RRR Movie, South cinema, South cinema News, Ss rajamouli