RRR निर्देशक एसएस राजामौली को पसंद है Hollywood का वर्किंग स्टाइल, पर इस भारतीय सुपरस्टार की निभा रहे कमेंटमेंट
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) मनोरंजन इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय और सफल निर्देशकों में से एक हैं. अभिनेताओं के लिए उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है और न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स भी उनकी फिल्म में काम करने की ख्वाहिश रखते हैं. इसी साल उन्होंने अपनी आरआरआर से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है जिसमें राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के शानदार परफोर्मेंस दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार सफलता साबित हुई और ये जापान में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. जहां इसे देखने के लिए 100 किलोमीटर से ज्यादा की लंबी दूरी तय कर आ रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्मों के उस्ताद (Maestro) ने एवेंजर्स के निर्माता केविन फीगे (Avengers’ producer Kevin Feige) के साथ फिल्म करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसे लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं. राजामौली को विदेशों से आरआरआर के लिए अपार प्यार और प्रशंसा मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1200 करोड़ के साथ ग्लोबल लेवल पर ताबड़तोड़ कारोबार किया है. इसी बीच यूके में बाफ्टा नामांकन (BAFTA nominations) से पहले प्रचार के दौर के दौरान निर्देशक ने हॉलीवुड और विशेष रूप से मार्वल में काम करने के बारे में बात की. एसएस राजामौली ने मार्वल के केविन फीगे के साथ सहयोग करने को लेकर कहा, ‘हॉलीवुड से बहुत पूछताछ हो रही है, लेकिन वर्तमान में मैं महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ एक फिल्म करने के लिए कमिटेड (committed) यानी प्रतिबद्ध हूं, जो कि एक बड़े तेलुगू स्टार हैं.
हालांकि, एसएस राजामौली ने आगे ये भी कहा, ‘मैं निश्चित रूप से हॉलीवुड (Hollywood) और उनके काम करने के तरीके (style of working), उनकी पद्धति (Methodology) से बहुत कुछ सीखना चाहूंगा. मैं देख रहा हूं कि हम कैसे सहयोग कर सकते हैं और इसे एक समृद्ध अनुभव (Richer experience) बना सकते हैं. आरआरआर के निर्देशक ने पहले ब्रेवहार्ट और बेन-हूर ( Braveheart and Ben-Hur) जैसी फिल्मों के लिए अपने प्यार को बयां किया और कहा कि किसी दिन वे प्रिंस ऑफ फारस फिल्म (Prince of Persia film adaptation) पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South cinema, South cinema News, Ss rajamouli
साउथ एक्ट्रेस ने समंदर किनारे फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बिकिनी में बढ़ाया पारा; प्रेग्नेंसी टाइम कर रहीं इन्जॉय
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS
सर्दियों में फेस क्लीन करने के लिए इस्तेमाल करें 7 चीजें, चेहरे पर आएगा ग्लो, स्किन की ये दिक्कतें होंगी दूर