जूनियर एनटीआर के इस बयान से फैंस परेशान हैं. फोटो साभार-@jrntr/Instagram
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ ने दुनियाभर में इतिहास रच दिया है. 95वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने ने बेस्ट सॉन्ग ऑरिजनल की कैटेगरी में अवॉर्ड भी जीता. लेकिन इस अवॉर्ड को जीतने के बाद क्या हुआ कि फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर ने चौंकाने वाला बयान दे डाला. उन्होंने आखिर ऐसा क्यों कह डाला कि मैं फिल्मों में काम करना बंद कर दूंगा. जूनियर एनटीआर के इस बयान के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. अपने इस बयान के पीछे की वजह भी सुपरस्टार ने साफ की है.
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अक्सर खबरों में रहते हैं. एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाले जूनियर एनटीआर के फैंस को भी उनकी नई-नई फिल्मों को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन अपने एक बयान से उन्होंने अपने लाखों फैंस को हैरान कर दिया है. सुपरस्टार का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि वे फिल्मों में काम करना बंद कर देंगे. आप भी जूनियर एनटीआर के फैंन हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है.
हैदराबाद में हुए एक इवेंट में दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, ये बयान एक्टर ने हैदराबाद में हुए एक इवेंट के दौरान दिया. इवेंट विश्वक सेन की फिल्म ‘का धमकी’ की प्री-रिलीज के लिए रखा गया था. इसी इवेंट में एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल कर लिया, जिसे सुनकर मजाकिया अंदाज में टाल दिया. फैन ने जूनियर एनटीआर से पूछा था, ‘आपका अगला प्रोजेक्ट कौन-सा है?’ क्योंकि, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनटीआर 30’ को लेकर चर्चा में हैं. कोरताला शिवा की इस फिल्म के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं. इसलिए उस फैन ने भी सवाल किया.
क्यों कहा, ‘मैं फिल्मों में काम करना बंद कर दूंगा’
फैन का सवाल सुनने के बाद जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. अगर आप मुझसे बार-बार यह सवाल पूछेंगे तो मैं फिल्मों में काम करना बंद कर दूंगा.’ उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान और परेशान हो गया.
जूनियर एनटीआर ने दी बयान पर सफाई
जूनियर एनटीआर का जवाब सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. फैंस को परेशान देख हालांकि, उन्होंने तुरंत ही ये भी साफ कर दिया कि ये मैंने सिर्फ मजाक में ऐसा कहा है और फिलहाल फिल्मों में काम करना बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.वह जहां भी जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक देखने को बेताब नजर आते हैं.
.