तारक ने 20 साल पुराने दोस्त को बेस्ट अवॉर्ड का खिताब जीतने के बाद दी बधाई
मैन ऑफ द मैन जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अब अपने खास दोस्त और निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) को बधाई दी है, जिन्हें हाल ही में लॉस एंजिल्स में चीनी थिएटर में प्रदर्शित की गई मैग्नम ओपस आरआरआर के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है. तारक और राजामौली 20 से अधिक वर्षों से दोस्त हैं और अब तक चार सफल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों के साथ वाली फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार और स्नेह मिला है. ये जोड़ी साथ मिलकर न सिर्फ फिल्में दर्शकों को बेहतर फिल्में देती है बल्कि असल जिंदगी में भी इनके बीच गजब का तालमेल है.
‘आरआरआर’ ने अपने तकनीकी कौशल (technical skill) और स्क्रिप्ट (Captivating script) से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. ये खबर सुनने के बाद जूनियर एनटीआर ने बिना देर किए अपने पसंदीदा डायरेक्टर और खास दोस्त के लिए ट्वीट किया है. तारक ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ये दुनिया भर में आपके गौरव की यात्रा (Worldwide glory) की शुरुआत है. ये दुनिया भर के लोगों के लिए वो वक्त है जब वो जान रहे हैं कि मैं आपके बारे में क्या जानता था.’ निर्देशक एसएस राजामौली ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘hahahah Small correction Tarak… हमारी यात्रा की शुरुआत..:)’ मतलब ‘बाहुबली’ निर्देशक अपने साथ-साथ जूनियर एनटीआर को भी सम्मानीय मानते हैं, चूंकि दोनों ने कई हिट फिल्में जो दी हैं.
Congratulations Jakkanna @ssrajamouli. This is just the beginning of your journey to worldwide glory. It’s time for the world to know what I knew about you all along. https://t.co/QhHtncQHYw
— Jr NTR (@tarak9999) December 3, 2022
आपको बता दें कि तारक और एसएस राजामौली की पहली फिल्म और उनकी आखिरी बॉक्स ऑफिस स्मैश, ‘स्टूडेंट्स नंबर 1’ (Student No 1) और ‘आरआरआर’ (RRR) शामिल हैं. अन्य दो ‘सिम्हाद्री’ (Simhadri) और ‘यमडोंगा’ (Yamadonga) हैं, इन दोनों को भी दुनिया भर के दर्शकों से जबरदस्त प्रशंसा मिली है. ये जोड़ी भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है और दर्शक भी उन्हें देखना पसंग करेंगे.
Haha. Small correction Tarak… Beginning of *OUR JOURNEY..:) https://t.co/ZFBQFmMlp8
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 3, 2022
गौरतलब है कि राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि ‘एनटीआर जूनियर एक एक्शन पावरहाउस है. मुझे लगता है कि वो जन्मजात अभिनेता (Born actor) हैं. उसके पास एक शानदार हथियाने वाली स्मृति (Fantastic Grabbing Memory) है, इसलिए जैसे ही मैं किसी परिदृश्य या कहानी को बयां करता हूं, वो स्थाई रूप से उसके दिमाग में बैठ जाता है. हम इतने बड़े वेवलेंथ पर हैं कि जब मैं उसे बताता हूं कि क्या करना है, तो वो जानता है कि वो क्या करेगा और मुझे पता है कि मैं उससे क्या उम्मीद करूंगा. इसलिए, यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जैसे ही कैमरा रोल करना शुरू करता है, वो अपने लिए आवश्यक तरीके से प्रदर्शन करता है.
राजामौली ने तारक के बारे में आगे यह भी कहा, ‘RRR के जिस क्रम को मैंने सोचा था वो मुश्किल होगा – मैं कैसे एक आदमी को बाघ का सामना करवा सकता हूं, बाघ की तरह चिल्ला सकता हूं और उसे बाघ से ज्यादा भयंकर बना सकता हूं. मैं भूल गया था कि मेरे पास एनटीआर था और यह मेरे लिए सबसे आसान था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jr NTR, Ss rajamouli
कोई कमर में हाथ डाले तो कोई हाथ पकड़े... जब रानी चटर्जी हो गई थीं शूटिंग के दौरान अनकंफर्टेबल; सुनाई आपबीती!
Dal Churma: भैंरू बाबा का लक्खी मेला, JCB से बनाया जा रहा है 350 क्विंटल स्पेशल चूरमा, PHOTOS
क्या आप खाते हैं दूध के साथ बासी रोटी? रात में खाएंगे तो होंगे कई सेहत लाभ, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा