होम /न्यूज /मनोरंजन /Sidharth Kiara wedding: कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में राम चरण, दोनों कर चुके साथ में काम

Sidharth Kiara wedding: कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में राम चरण, दोनों कर चुके साथ में काम

Sidharth Kiara  wedding: कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में राम चरण, दोनों कर चुके साथ में काम

Sidharth Kiara wedding: कियारा आडवानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में राम चरण, दोनों कर चुके साथ में काम

Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Marri ...अधिक पढ़ें

इस वक्त देसभर के फैंस की नजरें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Wedding) की शादी पर टिकी हुई हैं. रॉयल वेडिंग में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं.  यह जोड़ी 6 फरवरी को जैसलमेर में शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिद्धार्थ और कियारा के लिए एक खुशी का पल है, साथ ही इनके परिजन इस वक्त बेहद खुश हैं. बताया जा रहा है कि इस शाही शादी में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री के लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद है. मेगा पावर स्टार राम चरण, जो बोयापति श्रीनु की तेलुगु फिल्म ‘विनय विद्या राम’ (Vinaya Vidheya Rama) में कियारा के को-स्टार हैं, उनके भी समारोह में शामिल होने की संभावना है.

खबरों के मुताबिक, राम चरण (Ram Charan) कथित तौर पर अपनी पत्नी उपासना (Upasana Kamineni) के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और किरण आडवाणी की शादी ((Sidharth Malhotra and Kiara Advani Marriage) में शामिल होंगे. कियारा ने कथित तौर पर राम चरण को अपनी शादी में आमंत्रित किया और ‘आरआरआर’ स्टार से इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक उनकी मौजूदगी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: प्रेग्नेंट हैं 10 बार दुल्हन बन चुकीं श्रद्धा आर्या? नेवी अफसर पति संग दिखीं रोमांटिक, PHOTOS देख आए ऐसे कमेंट्स

‘आरआरआर’ (RRR) स्टार राम चरण, जिनकी ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में फिर से दो पुरस्कार जीते हैं. उन पर फिल्माए गए गाने साटू नाटू को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. अभिनेता वर्तमान में शंकर द्वारा निर्देशित ‘आरसी 15’ (Ram charan Upcoming Movies) पर काम कर रहे हैं. इसके बाद वे एक एक्शन फैमिली एंटरटेनर के लिए ‘उप्पेना’ के निर्देशक बुच्ची बाबू सना (Director Buchi Babu Sana) के साथ काम करेंगे. उनकी अगली फिल्म के लिए निर्देशक प्रशांत नील या लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाने की संभावना है.

Also Read: बिना शादी प्रेग्नेंट हुई थी ये फेमस एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड संग रही लिव-इन में, खाई थी दर-दर की ठोकरें!

Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra, South cinema, South cinema News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें