विनायकन का पत्नी बबीता से काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. (फोटो साभार: actorvinayakan/Instagram)
मुंबई: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर विनायकन (Vinayakan) अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं. एक्टर ने बीते शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की. विनायकन के एक वीडियो शेयर कर बताया कि अपनी पत्नी से हर तरह के वैवाहिक और कानूनी संबंध खत्म कर दिए हैं. इसके साथ ही एक्टर ने सभी का आभार जताया. विनायकन की वाइफ बैंक में नौकरी करती हैं. विनायकन मलयालम के अलावा तमिल-तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनायकन का कई साल से अपनी पत्नी बबीता से विवाद चल रहा था. एक्टर अपने विवादित बयानों की वजह से खासा सुर्खियों में रहे हैं. कहते हैं कि महिलाओं को लेकर जिस तरह की बात विनायकन ने की थी, इसका सीधा असर उनकी वैवाहिक जिंदगी पर पड़ा. विनायकन ने अपने वैवाहिक संबंध विच्छेद पर वीडियो शेयर कर कहा ‘मैं मलयालम फिल्म एक्टर विनायकन. मेरे और मेरी पत्नी के बीच सभी वैवाहिक संबंध और कानूनी संबंध इसी समय से खत्म हो गए हैं. आप सभी का शुक्रिया’.
विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहें विनायकन
दरअसल, मीटू मूवमेंट के दौरान विनायकन ने विवादित बयान देकर खलबली मचा दी थी. एक्टर के बयान फैंस को भी पसंद नहीं आए थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए विनायकन ने कहा था कि ‘मीटू क्या है, मुझे पता नहीं. महिलाओं के साथ रिलेशनशिप को लेकर अजीबोगरीब बयान देकर विनायकन सुर्खियों में रहे.
हिंदी फिल्मों में भी काम किया है
बता दें कि विनायकन ने साल 1995 में मलयालम फिल्म ‘Maanthrikam’ से की है. इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे. विनायकन ने भले ही मलयालम से डेब्यू किया है लेकिन तमिल फिल्मों में अधिक काम किया है. एक्टर ने हिंदी में भी काम किया है. विनायकन तेलुगू और तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं.
विनायकन जल्द रजनीकांत के साथ नजर आएंगे
विनायकन जल्द ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे, इसकी शूटिंग खत्म होने ही वाली है. इसके अलावा मलयालम फिल्म ‘करिन्थंदन’ की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसके अलावा तमिल फिल्म ‘ध्रुव नटचरितम’ रिलीज होने वाली है. विनायकन सभी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में हैं.
.
Tags: South cinema News, South Film Industry