होम /न्यूज /मनोरंजन /सुनील दत्त संग काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, शोक में डूबे स्टार्स; महेश बाबू समेत इन्होंने जताया दुख

सुनील दत्त संग काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, शोक में डूबे स्टार्स; महेश बाबू समेत इन्होंने जताया दुख

सुनील दत्त संग काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, शोक में डूबे स्टार्स

सुनील दत्त संग काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, शोक में डूबे स्टार्स

South Actress jamuna Dies: साउथ इंडियन एक्ट्रेस जमुना का निधन हो गया है. उनके इस निधन से साउछ इंडस्ट्री एक बार फिर से श ...अधिक पढ़ें

साउथ इंडस्ट्री में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हाल ही में सुधीर वर्मा (SUdheer Verma) के सुसाइड की खबर सामने आई थी. उनके निधन से लोगों को गहरा झटका लगा था. ऐसे में अब एक बार फिर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. टॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जमुना ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन से सिनेमा जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. सोशल मीडिया के जरिए फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार के लिए संवेदनाएं जता रहे हैं. इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर अभिनेत्री जमुना (Jamuna) की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, चिरंजीवी और महेश बाबू भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भी दिग्गज अदाकारा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ समय से जमुना उम्र से संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी समेत लगभग 200 फिल्मों में अभिनय करने कर चुकी हैं. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.

16 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
अगर बात की जाए तो एक्ट्रेस जमुना के करियर की तो वो 30 अगस्त, 1936 को कर्नाटक के हम्पी में जन्मी थीं. बाद में उनके माता-पिता निप्पनी श्रीनिवास राव और कौशल्या देवी आंध्र प्रदेश चले गए थे. एक्ट्रेस ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गुंटूर जिले के दुग्गीराला से ली है. स्कूल के दिनों में भी वो काफी टैलेंटेड थीं. वो एक मंच कलाकार रह चुकी हैं.

जमुना का असली नाम जाना बाई था. उन्होंने 16 साल की उम्र में निर्देशक गरिकापारी राजाराव की फिल्म ‘पुत्तिलु’ (1953) के साथ करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने 11 हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जमुना ने सुनील दत्त और नूतन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. इन्हें पहली बार फिल्म ‘मिलन’ (1967) में देखा गया था. इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. इंडस्ट्री में उन्हें असली पहचान फिल्म ‘मिसम्मा’ से मिली थी. उन्हें उनकी लाइफ में निभाए गए करियर के लिए याद किया जाता है. उनकी दमदार एक्टिंग दर्शकों के दिलों को छू जाती है.

राजनीति में भी की एंट्री
जमुना ने साल 1980 में कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन किया था. वो उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से काफी प्रभावित रही थीं. इतना ही नहीं 1989 में राजमुंदरी से लोकसभा चुनाव भी उन्होंने जीता था. लेकिन 1991 में हार के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था.

Tags: South cinema

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें