हॉट पैंट और ब्रालेट टॉप में पायल काफी बोल्ड दिख रही हैं. (Photo Source- Instagram) पायल की नई तस्वीरों को देख फैंस उन पर नजरें गढ़ाए हुए हैं और उन्हें अपना क्रश बता रहे हैं. (Photo Source- Instagram) अभिनेत्री का स्टाइलिश लुक हर किसी को उन्हें निहारने पर मजबूर कर रहा है. (Photo Source- Instagram) हाफ बन हेयर स्टाइल में पायल काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. (Photo Source- Instagram) हाई पोनीटेल वाला ये लुक एक्ट्रेस पर जच रहा है. तस्वीरों में पायरल का हॉट एंड सेक्सी लुक देखते ही बनता है. (Photo Source- Instagram) अभिनेत्री का स्टाइल स्टेटमेंट तो इंप्रेसिव है ही, साथ ही उनका पोज देने का स्टाइल भी कमाल का है. (Photo Source- Instagram) बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो पायल इन दिनों तमिल फिल्म Angel और तेलुगू मूवी Kirathaka की शूटिंग कर रही हैं. (Photo Source- Instagram)