'कुरुथी अट्टम' फेम एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड के साथ नए घर में हुईं शिफ्ट, देखिए फोटोज
साउथ इंडियन फिल्म ‘कुरुथी अट्टम’ फेम एक्ट्रेस प्रिया भवानी शंकर (Priya Bhavani Shankar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कोई ना कोई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ नई तस्वीरें शेयर की है, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि वो उनके साथ नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दोनों को रोमांटिक देखा जा सकता है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
प्रिया भवानी शंकर (Priya Bhavani Shankar) ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटोज शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने मेकअप के साथ बालों में गजरा लगा कर लुक को कंप्लीट किया है. इसमें उनके दोनों के ही ट्रेडिशनल लुक देखने के लिए मिल रहे हैं. इसमें दोनों ही साथ में प्यारे दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा, ’18 साल से इस जगह ने हमें मोहित किया है. हमारी शाम यहीं बीताते थे जब तक कि चांद समंदर से ना निकल आए! और अब हमने एक कदम बढ़ा लिया है और अपने नए घर में एंट्री की है.’ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन ने उनकी पोस्ट पर लिखा, ‘मैं घर कब आ रही हूं’. इसके अलावा अन्य लोग भी उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. इनकी पोस्ट को करीब चार लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
प्रिया भवानी शंकर तमिल की उभरती हुई कलाकार हैं. उनके लुक्स और एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. उनका फोटोशूट काफी चर्चा में रहता है. आपको बता दें कि अभिनेत्री से पहले प्रिया एक पत्रकार थीं. पत्रकारिता करने के दौरान ही बिजनेस में मास्टर्स किया था. उन्हें पहचान न्यूज चैनल पर एंकर के रूप में मिली थी. वो टीवी सीरियल ‘कल्याणम मुधल कधल वरई’ में भी काम किया था. एक्ट्रेस ने 2017 में फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ‘मेयाधा मान’ थी. ये एक तमिल कॉमेडी फिल्म है. इसमें उनके अपोजिट वैभव रेड्डी उनके साथ नजर आए थे.
इसके अलावा एक्ट्रेस ढेरों फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं. इसमें ‘माफिया चैप्टर-1’, ‘Thiruchitrambalam’, ‘यानी’, ‘कुरुथी अट्टम’ जैसी मूवीज शामिल हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South Indian Actress, South Indian Beauty
PHOTOS: पटना के इस कॉलेज को मिला भव्य ऑडिटोरियम, 5000 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं यहां
PHOTOS- JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल, बताया कहां से मिला आइडिया...
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें