रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया 'दसारा' का नया गाना. (Video Grab Youtube)
नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार नानी दर्शकों के लिए पैन-इंडिया एंटरटेनर ‘दसारा (Dasara)’ लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है. हाल ही में लखनऊ में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इस फिल्म की चर्चाएं हर तरफ होने लगी थी और अब इस फिल्म का एक नया गाना ‘धूम धाम (Dhoom Dhaam)’ रिलीज किया गया है.
फिल्म के नए गाने के रिलीज होते ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. गाने में नानी का डांस देख अब लोगों को ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन की भी याद आने लगी है. दरअसल, ‘दसारा’ का ये गाना ‘ए बिड्डा ये मेरा अड्डा’ की तरह लग रहा है, इसलिए भी इस गाने की पॉपुलैरिटी इसके रिलीज के साथ लोगों के बीच बढ़ गई है.
नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी का ‘धूम धाम’ एक पूरी तरह से एनर्जेटिक,अपटेम्पो बीट्स के साथ डांस ट्रैक है, जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस गाने के रिलीज पर नानी ने कहा, ‘दर्शक तब से धूम धाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब से उन्होंने टीजर में इसके कुछ अंश सुने हैं. यह तेज बीट्स, बहुत सारी ऊर्जा और एक पूर्ण मसाला ट्रैक से भरा हुआ है और इसे बड़े पैमाने पर शूट किया गया है.’
वहीं कीर्ति सुरेश ने कहा, ‘इस ट्रैक की शूटिंग करना एक अविश्वसनीय अनुभव था और ‘धूम धाम’ में भाईचारे और दोस्ती का एक मजबूत एलिमेंट है.’ सुधाकर चेरुकुरी और श्रीकांत चुंडी द्वारा निर्मित ‘दसारा’ में नानी, कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी और साई कुमार नजर आएंगे. श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज के लिए पूरी तैयार है.
.
Tags: Allu Arjun, South Film Industry