उद्धाव ठाकरे से मिले रजनीकांत, शिवसेना ज्वाइन करेंगे साउथ सुपरस्टार?
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (ex-CM Uddhav Thackeray) परिवार से उनके ‘मातोश्री’ घर पर मुलाकात की. सुपरस्टार संग शिवसेना नेता की तस्वीर सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर की है. दोनों की मुलाकात को कुछ लोग राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं लेकिन सूत्रों से पता चला है कि ठाहरे और रजनीकांत की ये मीटिंग एक शिष्टाचार भेंट (courtesy call) थी, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं.
उद्धव ठाकरे संग वायरल हुई रजनीकांत की तस्वीर
रजनीकांत उद्धाव ठाकरे के घर एक सिंपल शर्ट और जींस पहनकर पहुंचे. उनका मातोश्री में शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सहित उनकी पत्नी रश्मि और उनके बेटों आदित्य और तेजस ने सुपरस्टार का गर्मजोशी से स्वागत कियाय. आदित्य ने तस्वीर शेयर लिखा, ‘श्री रजनीकांतजी को एक बार फिर मातोश्री में पाकर बेहद खुशी हुई.’ पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रजनी की यात्रा विशुद्ध रूप से एक शिष्टाचार भेंट थी और इसमें कोई राजनीतिक कोण नहीं था क्योंकि तमिल अभिनेता दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के स्ट्रांग फॉलोअर हैं. ऐसे में इसका कोई मतलब नहीं कि वे शिवसेना ज्वाइन करेंगे जो कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है.
2010 में भी मिले थे रजनीकांत और उद्धव ठाकरे
आपको बता दें कि लगभग 13 साल पहले अक्टूबर 2010 में भी रजनीकांत यहां बालासाहेब ठाकरे से मिलने आए थे. तब उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और रजनीकांत ने उनका आशीर्वाद मांगा. यह जोड़ी अपने महान व्यक्तिगत तालमेल के लिए जानी जाती थी. हालांकि, ताजा मुलाकात की तस्वीर को देख कई लोग रजनीकांत को लेकर कह रहे हैं, ‘Welcome to Thalaiva in Politics..’
‘जेलर’ में नजर आएंगे रजनीकांत
बात अगर रजनीकांत के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर’ (Jailer)में बिजी हैं जिसका फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. पिचले दिनों ही फिल्म का फर्स्ट लुक एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि रजनीकांत की ये फिल्म नॉर्थ बेल्ट में भी डंका बजाएगी. कहा जा रहा है कि ये मूवी सीन पलट सकती है. फिल्म ‘जेलर’ (Tamannaah Bhatia Jailer) में अगर लीड एक्टर्स की बात की जाए तो इसमें रजनीकांत के साथ एक्टर मोहनलाल, शिवा राजकुमार, एक्टर सुनील और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं. इसमें इनका फिल्म से शेयर किया गया फर्स्ट लुक काफी धांसू लग रहा है. इससे मेकर्स काफी उम्मीद जता रहे हैं.
.
Tags: Rajinikanth, Rajinikanth Politics, South cinema, Uddhav thackeray, Uddhav Thackeray news
एक्टिंग छोड़ इस एक्ट्रेस ने कबूल किया निकाह, सामने आई मेहंदी- हल्दी की तस्वीरें, लंबे वक्त बाद दिखा ये चेहरा
देश में कहां बनती हैं ट्रेन, एक बोगी पर कितना खर्च आता और कैसे लगते पहिये, देखिये फैक्ट्री के अंदर का नजारा
IPL 2023 Final: GT vs CSK के बीच महामुकाबला आज, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, कौन जाएगा बाहर?