होम /न्यूज /मनोरंजन /मौत के मुंह से बाल- बाल बचा ये साउथ स्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO, हादसा का वीडियो देख कांपेगी रूह

मौत के मुंह से बाल- बाल बचा ये साउथ स्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO, हादसा का वीडियो देख कांपेगी रूह

मौत के मुंह से बाल- बाल बचा ये साउथ स्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO,

मौत के मुंह से बाल- बाल बचा ये साउथ स्टार, शेयर किया खौफनाक VIDEO,

तमिल एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) हाल ही में मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं. उनके साथ एक बड़ा हादसा ...अधिक पढ़ें

विशाल कृष्ण रेड्डी (Vishal Krishna Reddy) जिन्हें विशाल के नाम से भी जाना जाता है और वे मुख्य तौर पर तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) में काम करते हैं. वे एक्शन फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं और अभिनेता के साथ- साथ प्रोड्यूसर भी हैं. वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी विशाल फिल्म फैक्ट्री के तहत फिल्मों का निर्माण करते हैं. अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जिसके चलते वे सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि तमिल एक्टर हाल ही में मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं. उनके साथ एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया है लेकिन इस क्षण उन्होंने अपनी मौत को बेहद करीब से देखा.

हादसा देख खड़े हो गए विशाल के रोंगटे

जी हां, ये हम नहीं बल्कि विशाल कृष्ण रेड्डी ने खुद कहा है. दरअसल Vishal Krishna Reddy फिल्म ‘मार्क एंटनी’ की शूटिंग कर रहे थे. तब सेट पर कास्ट और क्रू के साथ काफी भीड़ मौजूद थी, इस बीच फिल्म के स्पेशल सीन को शूट किया जा रहा था और उस सीक्वेंस में ट्र्रक (Prop vehicle) का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. तभी अचानक ट्रक ने बैलेंस खो दिया और स्पीड से उस ओर बढ़ने लगा, जहां जूनियर आर्टिस्ट अपने शॉट के लिए तैयार खड़े थे. उन सबसे के साथ विशाल भी थे और ये सीन देखकर उनकी रूह कांप गई और बाल- बाल बच गए.

भयंकर हादसे से बाल- बाल बचे विशाल

हाल ही में अभिनेता ने फिल्म शूटिंग के दौरान हुए इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 45 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ सेकेंड्स के अंतर पर अपनी जिंदगी खोते-खोते बचाई. शुक्र है भगवान का. इस घटना से स्तब्ध हूं मगर फिर अपने पैरों पर खड़ा हो गया. बैक टू शूट.’ तमिल स्टार विशाल का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.

विशाल ने अर्जुन के लिए सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वे एक अभिनेता बन गए और एक्शन फिल्मों में नजर आए. उन्होंने ‘संदाकोझी’, ‘थिमिरु’, ‘थामिराभरानी’ और ‘मलाइकोट्टई’ में अभिनय करने से पहले रोमांटिक थ्रिलर ‘चेल्लामे’ (2004) में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई. बाद में विशाल ने अपना खुद का प्रोडक्शन स्टूडियो बनाया और तब से उन्होंने ‘पांडिया नाडू’ (2013), ‘नान सिगप्पु मनिथन’ (2014) और ‘पूजाई’ (2014) का निर्माण और काम किया.

Tags: South cinema, South cinema News, South indian actor, South Indian Films

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें