'क्षण क्षणं’ में श्रीदेवी की एक्टिंग ने नानी को काफी प्रभावित किया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. तेलुगू सिनेमा में ‘नेचुरल सुपरस्टार’ के नाम से फेमस एक्टर नानी की फिल्म ‘दसरा’ आज रिलीज जो चुकी है. बीते कई दिनों से ये एक्टर अपनी फिल्म ‘दसरा’ के प्रमोशन में व्यस्त थे. फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में नानी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें भी साझा की हैं. बातों ही बातों में इस नेचुरल सुपरस्टार ने अपनी सीक्रेट क्रश के नाम का खुलासा भी कर दिया है.
अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर वो कौन हैं जिसके ये सुपरस्टार भी दीवाने हैं. तो चलिए बता दें कि वो और कोई नहीं बल्कि लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं. श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए नानी कहते हैं, “ हमेशा से मेरी ड्रीम डेट श्रीदेवी मैम रही हैं, लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि वो आज हमारे बीच नहीं हैं.”
श्रीदेवी का अभिनय देख रह गए थे दंग
श्रीदेवी के बारे में आगे बात करते हुए नेचुरल सुपरस्टार कहते हैं कि वह श्रीदेवी की फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं.वह आज भी एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं. यहां तक कि वह आज भी श्रीदेवी की फिल्में देखते हैं. नानी ने बताया कि 1991 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘क्षण क्षणं’ में श्रीदेवी की एक्टिंग आज भी उन्हें चौका देती है.
अजय देवगन से होगी नानी की टक्कर
बता दें, ‘दसरा’ की रिलीज के साथ ही ये तेलुगू सुपरस्टार पैन इंडिया एक्टर बन चुके हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ से टकराने वाली है. अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ साउथ की ही फिल्म ‘कैथी’ का हिन्दी रीमेक है. इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर खुद अजय देवगन ने संभाली है. बता दें, ‘भोला’ और ‘दसरा’ दोनों ही एक्शन फिल्में हैं. अब ये देखना मजेदार होगा कि ये तेलुगू सुपरस्टार हिंदी ऑडियंस पर भी अपना जादू चला पाते हैं या नहीं.
नानी-अजय का है खास कनेक्शन
बॉक्स-ऑफिस पर भले ही ये दोनों एक्टर टकराने वाले हों, लेकिन रियल लाइफ में नानी अजय देवगन का काफी सम्मान करते हैं. इन दोनों एक्टर के बीच एक बेहद खास कनेक्शन भी है. दरअसल, जब साउथ की फिल्म ‘ईगा’ की हिंदी रीमेक फिल्म ‘मक्खी’ आई थी तो इस फिल्म में नानी की आवाज को अजय देवगन ने ही डब किया था.
.
Tags: Natural Star Nani, South cinema