जब नागार्जुन ने धोखे से बुला लिया सलमान खान की एक्ट्रेस को घर, की ऐसी हरकत!
साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. उन्होंने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ अपनी हिट जोड़ी बनाई है. वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की है. लेकिन क्या आपको पता है एक बार एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) को धोखे से अपने घर बुला लिया था और उनको मां ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. दरअसल, ये मामला कोई रियल का नहीं बल्कि रील का है. आइए बताते हैं उनके इस सीन के बारे में…
दरअसल, अक्किनेनी नागार्जुन और सलमान खान (Salman khan) की ‘वांटेड’ (Wanted) एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने फिल्म ‘सुपर’ (Super) में साथ काम किया था. इसमें उनके साथ एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी लीड रोल प्ले किया था. इस मूवी में दोनों ही स्टार्स की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में नागार्जुन और आयशा ने लव बर्ड थे. ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांटिक सीन था जब एक्टर ने धोखे से अपने घर बुलाते हैं. उनका ये वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस एक डॉक्टर होती हैं और नागार्जुन पेट में दर्द का बहाना बनाकर उन्हें अपने घर बुलाते हैं फिर जब वो आती हैं तो उनका सारा दर्द ठीक हो जाता है और फिर शुरू हो जाती है इनकी रोमांटिक कैमिस्ट्री. इसके बाद आयशा एक्टर के घर पर अपना सारा सामान भूल जाती हैं, जिसे एक्टर की मां का किरदार निभा रही एक्ट्रेस देख लेती हैं और इनकी शादी तय करा देती हैं.
फिल्म ‘सुपर’ में नागार्जुन के साथ सोनू सूद, आयशा टाकिया के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने भी लीड रोल प्ले किया था. जहां इसमें आयशा और नागार्जुन लव बर्ड बने थे वहीं, सोनू सूद ने आयशा के मुंह बोले भाई का रोल प्ले किया था. मूवी में नागार्जुन और सोनू के बीच दुश्मनी भी देखने के लिए मिलती है. दोनों के बीच कमाल के ऐक्शन सीक्वेंस हैं.
अगर फिल्म ‘सुपर’ की बात की जाए तो इसे साल 2005 में रिलीज किया गया था और पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित किया गया था. बहरहाल, अगर नागार्जुन की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost) में देखा गया था. इसमें वो एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस मूवी के जरिए दोनों की कैमिस्ट्री को पहली बार पर्दे पर देखा गया था. दोनों के बीच कमाल के रोमांटिक और सिजलिंग सीन्स फिल्माए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akkineni Nagarjuna, Nagarjuna film, South cinema
Top Engineering Colleges : किस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट ? क्या है वर्ल्ड रैंकिंग ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़