ICU पहुंचा केजीएफ फेम ये अभिनेता
यश स्टारर और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ फेम अभिनेता कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) को हाल ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे और थकावट की शिकायत के बाद आधी रात को उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) में इलाज चल रहा है.
KGF के बाद 30 फिल्मों में दिख चुके राव
केजीएफ में राव का किरदार अभिनेता के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ लाता है जिससे उनके अंदर की इंसानियत जागती है. वे KGF फ्रेंचाइजी में अंधे बूढ़े व्यक्ति के रूप में अपनी भूमिका निभाते है. KGF: चैप्टर 1 की 2018 में रिलीज होने के बाद उन्होंने 30 फिल्मों में अभिनय किया और दूसरी किस्त के बाद उन्होंने लगभग 15 फिल्मों में अभिनय किया. ये बात कृष्ण राव ने टीवी9 कन्नड़ से बातचीत बताई है और कहा कि वे केजीएफ के बाद 30 फिल्मों में काम कर चुके हैं. मैग्नम ओपस में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए राव ने बताया कि उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में 40 फिल्मों में काम किया है. राव के अनुसार, उन्हें एक ऑडिशन के लिए कॉल आया और उनकी डायलॉग डिलीवरी ने निर्माताओं को इंप्रेस किया था.
केजीएफ में छोटे से रोल ने फिल्म को दिया दिलचस्प मोड़
कहने को भले ही राव का यश के साथ एक छोटा सा किरदार है लेकिन वो कैमियो फिल्म का सोल यानी आत्मा है. केजीएफ चैप्टर 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार फीडबैक मिला है. इसके हर एक किरदार को सराहा गया है. फिल्म ने यश के परफोर्मेंस से लेकर डायलॉग और एक्शन सीक्वेंस से भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. ‘KGF: चैप्टर 2’ को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज़ किया गया था. फिल्म वर्तमान में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रही है. इसे देखने के बाद से ही दर्शक यश की तीसरी खेप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिस पर अभी काम शुरू होने में लंबा वक्त लगेगा. क्योंकि प्रशांत नील फिलहाल श्रुति हासन औ प्रभास के साथ ‘सालार’ में बिजी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: KGF 2, KGF chapter 1, South cinema, South cinema News
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!