नई दिल्ली. अक्किनेनी नागार्जुन (Nagarjuna) की हिंदी में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म लंबे समय से चर्चा में है. फिल्म पर दो साल से काम हो रहा है. इसी को लेकर नागार्जुन एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के लिए मुंबई में थे. फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट ये है कि नागार्जुन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी होने की खबर है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और वह जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे.
फिल्म ब्रह्मास्त्र को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन को साथ देखना विजुअल ट्रीट होगा. लंबे समय बाद नागार्जुन को बॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मास्त्र के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग के दौरान सेट पर तगड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है, ताकि फिल्म से जुड़ी जानकारियां लीक ना हो सकें. ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी होने की खबर है. ब्रह्मास्त्र हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
कुछ समय पहले भी नागार्जुन को आलिया और रणबीर के साथ फिल्म के सेट पर देखा गया था इतनी उम्र होने के बाद भी नागार्जुन अपने पुराने अंदाज में नजर आने वाले हैं. बता दें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणवीर सिंह अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते डेट को आगे बढ़ाना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Amitabh bachchan, Brahmastra movie, Nagarjuna, Ranbir kapoor