सुनील शेट्टी ने की गोविंदा की तारीफें (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपनी हालिया रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा वेबसीरीज हंटर (Hunter) को लेकर खबरों में बने हुए हैं. वह अपने इस सीरीज से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इसके साथ ही वह बढ़ चढ़ कर इसका प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के ‘ची ची’ यानी गोविंदा (Govinda) को लेकर बातें की. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह गोविंदा से काफी नाराज हैं और दुखी भी. इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा को ‘एक्टिंग का भगवान’ कहकर बुलाया है.
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी और गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार्स रहे हैं. गोविंदा ने जहां अपनी डांसिंग और एक्सप्रेशन से दर्शकों को दिलों में अलग पहचान बनाई है. वहीं सुनील शेट्टी बॉलीवुड में बतौर एक्शन हीरो अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ थी. यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से डेब्यू करते समय उनकी उम्र 31 साल थी. जबकि गोविंदा ने साल1986 में फिल्म ‘इल्जाम’ से अपना डेब्यू किया था.
गोविंदा की जमकर तारीफें
ई-टाइम्स से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने गोविंदा की तारीफें की और कहा कि वह एक्टिंग के भगवान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सुनील ने कहा, गोविंदा जैसे परफॉर्मर बेहद कम ही होते हैं. शायद उनका जैसा परफॉर्मर अब मिले ही नहीं. वह बस एक कदम बढ़ाते हैं और लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. उनका जन्म ही दिल जीतने और इंस्पायर करने के लिए ही हुआ है. जब एक्टिंग की बात आती है तो मेरे ख्याल से वह एक्टिंग के देवता हैं. वह आपके साथ खड़े होते हैं या फिर आपके सामने परफॉर्म करते हैं तो कॉम्प्लैक्स दे देते हैं. वह बहुत ही शांत और नेक इंसान हैं’.
इस बात से गोविंदा से हैं खफा
आगे बातचीत में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि वह गोविंदा से खफा हैं. वो इसलिए क्योंकि गोविंदा अब फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. उसका उन्हें काफी दुख है. रिपोर्ट के अनुसार, सुनील ने कहा, ‘मैं गोविंदा से नाराज हूं क्योंकि वह कम काम कर रहे हैं. लेकिन रोज काम नहीं करते हैं. उन्हें वापसी करनी चाहिए.. हम लोग ची ची भैया को बहुत मिस कर करते हैं.’
गोविंदा 90s के सुपरस्टार एक्टर थे
गौरतलब है कि जब हम 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते हैं तो गोविंदा का नाम आता है. गोविंदा 90s के सुपरस्टार एक्टर थे. उनके शानदार डांस स्टेप्स, एक्शन और कॉमेडी के ओवरडोज ने उन्हें हीरो नंबर 1 बना दिया था. हालांकि गोविंदा अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई थी.
.
Tags: Entertainment news., Govinda, Suniel Shetty