सुपरस्टार Jr NTR होस्ट करेंगे 'Kaun Banega Crorepati' का तेलुगू वर्जन, रिलीज हुआ शो का टीजर, देखिए VIDEO

Jr NTR होस्ट करेंगे तुलूग KBC का पांचवां सीजन
7 मार्च को शो के मेकर्स ने शो का टीजर लॉन्च किया था. ये टीजर लॉन्च होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. शो के पांचवें सीजन के फॉर्मैट में कुछ बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि Meelo Evaru Koteeswarudu शो जेमिनी टीवी पर देखा जा सकेगा.
- News18Hindi
- Last Updated: March 8, 2021, 4:10 PM IST
तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्टर Jr NTR छोटे पर्दे पर जल्द दस्तक देने वाले हैं. खबर है कि Jr NTR, Meelo Evaru Koteeswarudu शो के पांचवें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. ये शो कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू वर्जन है. कौन बनेगा करोड़पति शो भारत में बहुत फेमस है. हिंदी में अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो की पॉपुलेरिटी तेलुगू में भी काफी रही है. इससे पहले सुपरस्टार चिरंजीवी और नागार्जुन ने भी इस शो को होस्ट किया है.
कल यानी 7 मार्च को शो के मेकर्स ने शो का टीजर लॉन्च किया था. ये टीजर लॉन्च होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. शो के पांचवें सीजन के फॉर्मैट में कुछ बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि Meelo Evaru Koteeswarudu शो जेमिनी टीवी पर देखा जा सकेगा. जेमिनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शो का टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- "सबसे बड़ा और सबसे एंटरटेनिंग शो Meelo Evaru Koteeswarudu जल्द आ रहा है आपके फैवरेट जेमेनी टीवी चैनल पर. "Evaru Meelo Koteeswarulu" शो आपके सपनों को सच कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए." Evaru Meelo Koteeswarulu 5 के टीजर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शूट किया गया था.

केबीसी के तेलुगू वर्जन के अलावा Jr NTR इन दिनों SS Rajamouli की फिल्म 'RRR' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को DVV Danayya प्रोड्यूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये तक है. 'RRR' में Jr NTR के अलावा सुपरस्टार रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन, रे स्टीवेंसन और ऑलिविया मॉरिस भी नजर आएंगे. तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम के अलावा, Jr NTR की 'RRR' दूसरी विदेशी भाषाओं में भी रिलीज होगी. फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी.
कल यानी 7 मार्च को शो के मेकर्स ने शो का टीजर लॉन्च किया था. ये टीजर लॉन्च होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. शो के पांचवें सीजन के फॉर्मैट में कुछ बदलाव किए गए हैं. आपको बता दें कि Meelo Evaru Koteeswarudu शो जेमिनी टीवी पर देखा जा सकेगा. जेमिनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शो का टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- "सबसे बड़ा और सबसे एंटरटेनिंग शो Meelo Evaru Koteeswarudu जल्द आ रहा है आपके फैवरेट जेमेनी टीवी चैनल पर. "Evaru Meelo Koteeswarulu" शो आपके सपनों को सच कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिए." Evaru Meelo Koteeswarulu 5 के टीजर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शूट किया गया था.
View this post on Instagram