राजकुमार की बेटी का जुनून देख डर गए थे शाहिद कपूर, हाथ-पांव गए फूल, पीछा नहीं छुड़ा पाए तो पुलिस में लिखाई रिपोर्ट
नई दिल्ली. मशहूर एक्टर कुलभूषण पंडित उर्फ राजकुमार (Raaj Kumar) की एक्टिंग के आज भी लाखों लोग दीवाने है. उनकी डॉयलॉग डिलिवरी इतनी अनोखी थी कि आज तक कोई भी कॉपी नहीं कर पाया है. देवानंद, राजकपूर और दिलीप कुमार के दौर में भी राजकुमार ने अपने ड्रेसिंग सेंस और अलहदे अंदाज के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे. राजकुमार फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों में रहे. पाकिस्तान से बलूचिस्तान में जन्में राजकुमार 1952 में आई फिल्मी ‘रंगीली’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने अपने बेबाक अंदाज और संवाद अदायगी से लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया. बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले राजकुमार मुंबई के माहिम स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर तौर पर तैनात थे. उनके अंदाज को देख फिल्म प्रोड्यूसर बलदेव दुबे ने उन्हें फिल्मों में आने का न्योता दिया. इसके बाद राजकुमार फिल्मी दुनिया में छा गए.
हालांकि, राजकुमार के बच्चे बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर सके. उनकी बेटी वास्तविकता पंडित (Vastavikta Pandit) ने 1996 में बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन एक दशक तक काम करने के बाद भी वह सफल नहीं हो पाईं. इसके अलावा वह अपनी आदतों की वजह से निगेटिव खबरों में भी रहीं. एक वक्त वो शाहिद कपूर का पीछा किया करती थी. आइये जानते है पूरा किस्सा…
फिल्मी दुनिया में बुरी तरह पिटी वास्तविकता
वास्तविकता पंडित पिता की तरह बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही. साल 2000 डायरेक्टर निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘दिल भी क्या चीज है’ से ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया था. इस फिल्म में उनके अपॉजिट अर्जन बाजवा थे. इसके बाद वह अलग वजह से सुर्खियों में आईं.
शाहिद कपूर के पड़ी पीछे
एक समय वास्तविकता पंकज कपूर के बेटे और जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के पीछे हाथ धोकर पड़ गईं. शाहिद जहां भी राजकुमार की बेटी उनका पीछा करती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद के घर से निकलते वास्तविकता उनका रास्ता रोक लेती. ऐसा कहा जाता है कि वास्तविकता मन ही मन शाहिद से प्यार करने लगी थीं और यह जुनून की हद तक बदल गया.
कहां हैं राजकुमार की बेटी
शाहिद के करीब रहने के लिए उन्होंने एक्टर के पास ही घर ले लिया था और लोगों से कहा करती थी कि वह उनकी वाइफ हैं. शाहिद से उनकी शादी हो चुकी है. पहले तो शाहिद ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज किया लेकिन जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो एक्टर पुलिस ने पुलिस का सहारा लिया. शाहिद ने पुलिस थाने में जाकर वास्तविकता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इस शिकायत के बाद से वास्तविकता ने एक्टर का पीछा करना छोड़ा. फिल्मी दुनिया से दूर वास्तविकता अब क्या कर रही हैं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Shahid kapoor
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी