'मेरी सास भूत है' में सुष्मिता मुखर्जी एक यूनीक सास का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ susmita_mukherjeeofficial)
नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज और सीनियर अदाकारा सुष्मिता मुखर्जी (Sushmita Mukherjee) आजकल स्टार भारत के शो ‘मेरी सास भूत है’ (Meri Saas Bhoot Hai) में खूब पसंद की जा रही हैं. इस शो में दर्शकों का उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है. शो में अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं जो एक भूतिया सास बनी है और अपनी बहू को परेशान करने और मरने के बाद भी उसे ताने मारने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. बताया जा रहा कि हाल ही में सुष्मिता सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गई थीं और उनके घुटनों में चोट लग गई थी. हालांकि अब वह ठीक हैं.
आपको बता दें कि सुष्मिता आजकल शो में व्हीलचेयर पर बैठी हुई दिखाई जा रही हैं. वह बीते एक महीने से व्हीलचेयर पर शूटिंग कर रही हैं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में उनके व्हीलचेयर पर बैठने की वजह के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता 23 दिसंबर को सेट पर एक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में उनके घुटनों में काफी चोटें आई थीं. इसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. उन्होंने 18 जनवरी को शूटिंग फिर से शुरू की. हालांकि सर्जरी की वजह से वह खड़ी नहीं हो पा रही हैं, इसलिए वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर रही हैं. उनकी ऐसी स्थिति देख लेखकों ने स्क्रिप्ट में जरूरी बदलाव किए हैं.
सुष्मिता ने बताया कैसे हुई घायल
बातचीत में सुष्मिता में अपने घायल होने की पूरी कहानी बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, अदाकारा ने कहा, ‘मैं 23 दिसंबर को मुंबई के बाहरी इलाके में सेट पर शूटिंग कर रही थी, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई. सेट काफी दूर स्थित है और फर्श थोड़ा ऊबड़-खाबड़ था. हालांकि जब मैंने अपना शॉट खत्म किया और जैसे मुड़ी तो मैं गिर गई . मुझे लगता है कि शायद मेरी साड़ी फर्श पर पड़े तारों में उलझ गई या मैंने अपना संतुलन खो दिया, लेकिन मैं इतनी बुरी तरह से गिर गई कि मुझे अपने घुटनों में दरार महसूस हो रही थी. मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और सर्जरी करनी पड़ी मैंने दो सप्ताह तक आराम किया और उसके बाद फिर से शुरू किया क्योंकि मुझे लगा कि अब और आराम करना अनुचित है.’
View this post on Instagram
व्हीलचेयर पर कर रही हैं शूटिंग
सुष्मिता ने आगे कहा, “मैं प्रोडक्शन हाउस और लेखकों की शुक्रगुजार हूं. प्रोडक्शन भी मुझे व्हीलचेयर में शूट करने के लिए तैयार हो गया और लेखकों ने व्हीलचेयर पर बैठकर मेरा परिचय कराया और तब से शो में मेरे किरदार को इस व्हीलचेयर पर घूमते हुए दिखाया गया है. बता दें कि ‘मेरी सास भूत है’ में विभव रॉय, भावना बलसावर, विक्की आहूजा और विशाल चौधरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह ‘फिल्म फार्म प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Tv actresses
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!