उन्होंने कई तमिल शो भी होस्ट किए हैं
मशहूर तमिल एक्टर (Tamil Actor) और एंकर आनंद कन्नन का 48 साल की उम्र में निधन (Anandha kannan dies) हो गया है. सोमवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें आनंद कन्नन कई समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. ये जानकारी आनंद के करीबी दोस्त और निर्देशक वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया (Social Media) पर दी. एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए वेंकट ने लिखा- ‘एक बेहतरीन दोस्त, एक बेहतरीन इंसान अब नहीं रहा… #RIPAnandaKannan, मेरी गहरी संवेदनाएं‘.फिल्मकार वेंकट प्रभु ने उनके साथ सरोजा फिल्म में काम किया था. खबर सामने ने के बाद से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
फैंस के दिलों पर करते थे राज
आनंद 1990 के दशक के फेमस एक्टर थे. उन्होंने कई तमिल शो भी होस्ट किए हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत होस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद सिंगापुर के एक म्यूजिक चैनल के साथ वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया. आनंद ने ‘अधिसाया उलगम’, ‘मुल्लुम मालारम’ और वेंकट प्रभु की फिल्म ‘सरोजा’ में भी दमदार काम किया था, जिसे हमेशा याद किया जाता है. आनंद के चले जाने के बाद उनके फैंस और कई सितारों ने शोक जताया है. अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाले एक्टर आनंद की मौत से उनके फैंस ही नहीं उनके साथ काम कर चुके स्टार्स भी सदमे में है और उन सभी ने शोक जाहिर किया है.
एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर से नेता बनीं गायत्री रघुराम ने भी आनंद की मृत्यु पर शोक जताया है. साथ ही एक्टर अशोक कुमार ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा आनंद कन्नन हमेशा उसी पॉजिटिव अप्रोच के साथ हमारे बीच रहेंगे, जो उन्होंने हमेशा व्यक्त की थी. भगवान उनकी आत्मा को शांती दे. परिवार और करीबी प्रियजनों को इस दुख का सामना करने की ताकत दे. सोशल मीडिया पर आनंद कन्नन के प्रशंसक भी उनकी मृत्यु पर शोक संवेदनाएं भेज रहे हैं. कई फैंस उनकी पुरानी फोटोज भी शेयर कर रहे हैं और अपने चहेते एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आनंद की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग थी.
इन फिल्मों के लिए किए जाते हैं याद
आनंद कन्नन ने अपनी फिल्मी करियर की शरुआत 2008 में वेंकट प्रभु की फिल्म सरोजा से की थी. इस फिल्म में आनंद एक कैमियो रोल में थे. इसके साथ ही आनंद कन्नन ने मुल्लुम मलरुम जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आनंद कन्नन ने साइंस फिक्शन तमिल फिल्म ‘आदिसया उलगम’ में अहम किरदार निभाया था, जो 2012 में आई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ananda kannan, Tamil actor, Tamil Cinema