अजीत कुमार ने अपनी फिल्म 'वलिमई' की शूटिंग के दौरान रूस में भी एक लंबी बाइक राइड की थी. (फोटो: Twitter)
साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) के दिग्गज एक्टर अजीत (Actor Ajith) के लाखों दीवाने हैं. जो ये जानते हैं कि उनके फेवरेट एक्टर को बाइक्स का कितना शौक है. थाला अजीत (Thala Ajith) के कई वीडियोज बाइक चलाते हुए वायरल हुए हैं. उन्हें रेसिंग का भी बहुत शौक है. अब अपने शौक को अजीत एक कदम और आगे ले गए हैं. खबर है कि अजीत ने एक लंबी बाइक राइड (Ajith Bike Ride Video) शुरू की है जिससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
ट्विटर यूजर सूपरेज वेंकट ने तमिल एक्टर अजीत (Tamil Actor Ajith) का सुनसान रास्तों पर बाइक चलाते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अजीत अपनी ऑफरोड बाइक चलाते दिख रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अजीत ने चेन्नई से नेपाल के काठमांडू तक बाइक राइड शुरू की है. करीब 2 हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी. उनकी इस यात्रा का ताजा वीडियो उनके फैंस का दिल जीत रहा है. कुछ दिन पहले खबर थी कि अजीत बाइक चलाते हुए वाघा बॉर्डर तक भी पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर उनकी इस बाइक जर्नी से जुड़ी फोटोज के काफी चर्चे हैं.
#AjithKumar offroading! pic.twitter.com/Aiq20mHZ4v
— Suprej Venkat (@suprej) October 27, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ वक्त पहले अजीत रूस में अपनी आने वाली फिल्म वलिमई की शूटिंग में बिजी थे. उस दौरान भी वो एक बाइक राइड पर गए थे. तब उन्होंने 5 हजार किलोमीटर की बाइक यात्रा की थी. खबर ये भी है कि अजीत जल्द ही बाइक से वर्ल्ड टूर पर जाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. अजीत की तरह उनके बेटे को भी बाइक्स का काफी शौक है. दो दिन पहले अजीत के पीआर की तरफ से ट्विटर पर उनकी और उनके बेटे की एक फोटो शेयर की गई थी जिसमें उनके बेटे आद्विक ने सफेद हेलमेट पहना था और अपने पिता के साथ पोज दे रहे थे. अजीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी फिल्म वलिमई की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को एच विनोद ने डायरेक्ट किया है और खबर है कि मूवी अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है जबकि एक्ट्रेस हुमा कुरेशी भी इसमें नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tamil actor, Thala Ajith