तेलुगू एक्टर विश्वक सेन (Vishwak Sen) ‘पागल’ फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर (Teaser) देखे कर दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. पागल (Pagal) एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में एक्टर विश्वक एक लवर बॉय के रूप में नजर आएंगे. साथ ही कैरेक्टर को थोड़ा फनी, वाइल्ड शेड भी दिया गया है. फिल्म में लीड रोल में सिमरन चौधरी दिखाई देंगी. सिमरन ने इससे पहले Ee Nagaraniki Emaindi में विश्वक के साथ काम किया था. फिल्म पागल का निर्देशन नरेश कोप्पिल्ली ने किया है.
फिल्म का टीजर एक हल्का रोमांटिक प्रभाव छोड़ रहा है. विश्वक सेन को ट्रेंडी आउटफिट और अलग-अलग हेयरस्टाइल में भी पसंद किया जा रहा है. हालांकि फिल्म में रोमांटिक साइड के साथ थोड़े एक्शन सीन्स भी नजर आ रहे हैं. निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मणिकंदन हैं और म्यूजिक राधन ने दिया है.
विश्वक सेन ने अपने करियर की शुरुआत वेल्लिपोमेकी (2017) से की. फिल्म में उन्होने चंदू का रोल किया था. इसके अलावा 2019 में विश्वक ने डायरेक्टर की तरह अपना डेब्यू किया और फिल्म Falaknuma Das बनाई. फिल्म में लीड रोल भी खुद विश्वक ने ही निभाया था, जो दर्शकों को पसंद आया था. Falaknuma Das रीमेक थी फिल्म थी Angamaly Diaries की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: South Actress, South Indian Films, South Indian Movies, South Movies, South Movies in Hindi