थालापति विजय
मास्टर फेम थालापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बीस्ट’ (Beast 2022) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वे पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और अपर्णा दास के साथ नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के लिए अभिनेता ने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं जिसके रिलीज का वे इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच रिपोर्ट्स मिली है कि मास्टर एक्टर अपनी आगामी फिल्म के लिए इससे भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं जो कि उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. विजन ने निर्देशक वामशी पेडिपल्ली के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है और ये तमिल-तेलुगू में रिलीज की जाएगी.
विजय को मिलेगा फिल्म के कुल बजट का 50% हिस्सा
दरअसल, यहां हम थालापति 66 (Thalapathy 66) के बारे में बात कर रहे हैं जिसका टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘थलपति 66’ विजय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग के लिए एक बड़े सेट को बनाने की प्लानिंग की जा रही है. मेकर्स भी बता चुके हैं कि फिल्म बड़े बजट की होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे. वहीं ये भी जानकारी मिली है कि इस फिल्म के कुल बजट का 50 फीसदी हिस्सा विजय को मेहनतनामे के तौर पर मिलेगा.
View this post on Instagram
विजय को ‘थालापति 66’ के लिए मिलेगी मास्टर से ज्यादा फीस
फिल्म की लागत कुल 160 करोड़ रुपए बताई जा रही है जिसमें से 90 करोड़ रुपए थालापति विजय (Thalapathy Vijay) को ऑफर किया गया है. फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी. बता दें कि इससे पहले विजय को मास्टर (Vijay Fees for Master) के लिए 80 करोड़ रुपए फीस पे की गई थी और फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनकी फीस बढ़ चुकी है.
थालापति 66 का शुरू हुआ प्री प्रोडक्शन
फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम जारी है लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी को ऑफीसियल किया जाएगा. जैसा कि आप जानते ही कि हैं विजय डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म बीस्ट की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में जल्द ही वे वामसी पेडिपल्ली के ‘थालापति 66’ के प्रोजेक्ट में बिजी होंगी. इसमें कई लोकप्रिय चेहरे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे और यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा बताई जा रही है, जो उनकी पिछली कुछ फिल्मों की तुलना में विजय के लिए एक नई फिल्म होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tamil Actors, Thalapathy Vijay
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें
वनडे में डबल सेंचुरी, टेस्ट और टी20 में शतक, हार्दिक पंड्या की IPL टीम में तूफानी फॉर्म वाला खिलाड़ी
'कोई नहीं है टक्कर में', गेल ने IPL में जड़ा है सबसे तेज शतक, टॉप 5 में सिर्फ 1 भारतीय धुरंधर शामिल