अभिनेता विजय के घर को बम से उड़ाने की दूसरी बार धमकी
‘मास्टर’ (Master) फेम अभिनेता विजय (Vijay) के घर को तबाह करने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (15 नवंबर) को सुबह के वक्त तमिलनाडु स्टेट पुलिस मास्टर कंट्रोल रूम (tamil nadu state police master control room) को एक कॉल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि चेन्नई स्थित विजय के आवास पर एक बम लगाया गया है. सूचना पाते ही पुलिस मुख्यालय ने तुरंत अधिकारियों और कुछ जाबांज पुलिसकर्मियों की टीम को खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्तों के साथ विजय के आवास नीलाकरनई पर भेजा. हालांकि, बम डिटेक्टिव एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और एक खोजी डॉग टीम ने इस धमकी को खोकला पाया है, यानि वहां कोई बम नहीं था. अच्छी बात ये है कि कॉल के आधार पर खोजबीन कर पुलिसकर्मियों ने धमकी देने वाले 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के एस भुवनेश्वरन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, विजय (Vijay) के प्रबंधक की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि इस शख्स इसी तरह के धमकी भरे फोन मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK stalin), विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) और अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth), कमल हासन (kamal Hassan), अजित कुमार (Ajith Kumar) को भी कर चुका है.
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें पिछले साल भी सालिग्रामम में विजय के घर और चेन्नई के इंजंबक्कम में अभिनेता अजित के आवास पर नकली बम की धमकी मिली थी. बताया जा रहा है कि फर्जी कॉल के जरिए बड़ी-बड़ी हस्तियों को धमकी देने वाला भुवनेश्वरन मानसिक रूप से अस्थिर है.
बात अगर थालापति विजय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों नेल्सन दिलीप कुमार (Nelson Dilipkumar) की बीस्ट’ (Beast) में काम कर रहे हैं जो अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) विजय के अपोजिट में होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South cinema, Tamil actor, Thalapathy Vijay
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस
भारत ने 25 हजार रन बनाने वाले बैटर को बनाया जीरो, एक-एक रन को तरसा, कोहली से होती है तुलना
दिल्ली के शख्स ने वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए किया अप्लाई, अकाउंट से गए 9 लाख रुपये, हैरान कर देनी वाली है घटना!