होम /न्यूज /मनोरंजन /The Legend Of Maula Jatt: कौन था मौला जट्ट? क्या है उसकी कहानी... जानें भारत में फिल्म के रिलीज पर क्या है अपडेट

The Legend Of Maula Jatt: कौन था मौला जट्ट? क्या है उसकी कहानी... जानें भारत में फिल्म के रिलीज पर क्या है अपडेट

पाकिस्तानी फिल्म  'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' बीते 13 अक्टूबर को पाकिस्तान में रिलीज हुई थी. (Image: Instagram@fawadkhan81)

पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' बीते 13 अक्टूबर को पाकिस्तान में रिलीज हुई थी. (Image: Instagram@fawadkhan81)

Release of Pakistani Movie Maula Jatt: चार साल बाद रिलीज़ होने पर 450 से 550 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के साथ द लीजेंड ऑफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फिल्म निर्माता बिलाल लशारी ने 2018 में द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के पहले लुक का अनावरण किया था
फिल्म में पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अली अब्बासी शामिल
फिल्म ने वैश्विक स्तर पर लगभग 8.9 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की

नई दिल्ली. फवाद खान (Fawad Khan) की हालिया हिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज के लिए चल रही तैयारियों के बीच फिल्म के रिलीज पर अचानक रोक लगा दी गई है. विवादों में घिरी यह फिल्म भारत में 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म इसलिए भी चर्चाओं में थी कि यह पहली पाकिस्तानी फिल्म थी जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ (पाकिस्तानी करेंसी में) से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है. फवाद खान की ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 13 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. अब तक फवाद और माहिरा खान स्टारर ये फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, हुमैमा मलिक और हमजा अब्बासी लीड रोल में नजर आए हैं. भारत में भी इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.

सबसे महंगी पाकिस्तानी फिल्म
जब फिल्म निर्माता बिलाल लशारी ने 2018 में द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के पहले लुक का अनावरण किया, तो फिल्म के स्रोत सामग्री और कलाकारों की लोकप्रियता – जिसमें पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान, माहिरा खान और हमजा अली अब्बासी शामिल थे – ने फिल्म की सफलता को ठोस कर दिया था. 450 से 550 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के साथ चार साल बाद रिलीज़ होने पर द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट  ने न सिर्फ पाकिस्तानी फिल्मों के बल्कि अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. फिल्म ने वैश्विक स्तर पर लगभग 8.9 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की. कुल बॉक्स ऑफिस बिक्री का 60% अकेले अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का है.

कौन है मौला जट्ट
इस फिल्म की कहानी लोकल हीरो मौला जट्ट पर आधारित है. इसी नाम से पाकिस्तान में पहले फिल्म बनाई गई थी. फिल्म की स्टोरी शुरू होती है ममदल नामक एक शहर से जहां मौला जट्ट की फैमिली रहती है, जो पारिवारिक कलह को खत्म करने के बाद हिंसा छोड़ चुका है. यह फिल्म पुरानी मूवी का ही एक रीमेक है जो कि पहली बार 1979 में रिलीज हुई थी. फिल्म जीवा नट के अपने कबीले के साथ शुरू होती है, जो सरदार जाट की हवेली पर हमला करता है. सरदार जाट और उनकी पत्नी मारे जाते हैं. सरदार जाट के बेटे और हमले में एकमात्र जीवित बचे मौला को दानी नाम की एक महिला पालती है जो आगे चलकर कुश्ती सीखता है. मौला बड़ा होकर पहलवान बनता है और प्रसिद्ध हो जाता है, लेकिन रात में वह अपने अतीत के हिंसक सपनों से जूझता है.

इसी बीच जीवा नट का बेटा माखा नट अपने गांव की एक लड़की का अपहरण करके और अपनी हवेली में कई बार उसके साथ बलात्कार करके मौला गांव को आतंकित करता है. कहानी ऐसे आगे बढ़ती है कि एक दिन मौला सरदार जाट की हवेली के खंडहर में पहुंचता है, जहां बूढ़ा आदमी, जो उसके आने का इंतज़ार कर रहा था, उसे बताता है कि वह सरदार जाट का बेटा है. बूढ़ा फिर उसे अपने पिता का ‘गंडासा’ सौंपता है. आगे अंत में कई ट्विस्ट के बाद जीवा नट के बेटे को मारकर मौला गांव का नायक बन जाता है.

Tags: Entertainment Special, Mahira Khan, Pakistani Actress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें