सिनेमाघरों में इसी महीने दस्तक देने वाली है फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा'.
नई दिल्ली. कॉमेडी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा (Dedh Lakh Ka Dulha)’ को बड़े पैमाने पर देशभर में रिलीज किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह फिल्म 30 दिसंबर को देशभर के 352 सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसे बड़े ही मजेदार अंदाज में पेश किया गया है.
इस फिल्म मे कहानी एक ऐसे शख्स की है जो मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री में काम के लिए आता है. जल्द ही प्रति दिन होने वाली उसकी कमाई को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन पैदा होता है. ऐसे में तमाम तरह के लोगों में उसे अपना दामाद बनाने के लिए होड़ मच जाती है. इस मजेदार कहानी का निर्देशन किया है अभय प्रताप सिंह ने, जबकि फिल्म का निर्माण जया छेड़ा ने किया है.
फिल्म में ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, एहसान खान, हर्षिता कंवर, इश्तियाक खान और अभय प्रताप सिंह जैसे कलाकार फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. गौरतलब है कि ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ के माध्यम से अभिनेता ध्रुव छेड़ा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. अपनी पहली फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में ध्रुव छेड़ कहते हैं, ‘मेरी पहली फिल्न एक अलग किस्म की कॉमेडी फिल्म है, जो लोगों को खूब मनोरंजन करेगी मुझे पूरी उम्मीद है लोगों को मेरे किरदार के साथ साथ पूरी फिल्म भी बहुत पसंद आएगी. फिल्म के हर एक कलाकार ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है.’
वहीं, फिल्म की निर्माता जया छेड़ा का कहना है, ‘मैं हमेशा से ही अच्छी और साफ-सुथरी फिल्म बनाना चाहती थी. मुझे फिल्म के निर्देशक अभय प्रताप सिंह द्वारा लिखा कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया, चूंकि इस फिल्म का विषय बहुत ही मजेदार और इंट्रस्टिंग है, तो मुझे लगा कि क्यों न एक निर्माता के तौर पर इसी फिल्म से शुरुआत की जाए. मेरा मानना है कि फिल्म का मकसद ही लोगों का मनोरंजन करना होता है और ‘डेढ लाख का दूल्हा’ भी पूरी तरह से मनोरंजक है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood films
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड