(फाइल फोटो- नाना पाटेकर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों पर वेटरन एक्टर नाना पाटेकर ने सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. नाना पाटेकर ने कहा कि साल 2008 में जो सच था वो आज भी सच है. 10 साल पहले मैं इस मामले में अपनी सफाई पेश कर चुका हूं.
अब तनुश्री दत्ता बोलीं- 'मेरे लिए बिग बॉस न स्वर्ग और न सलमान खान भगवान'
नाना पाटेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कही. उन्होंने कहा, 'मेरे वकील ने कहा है किसी भी चैनल से बात मत करो. मुझे यही कहना पड़ेगा.' नाना ने कहा, 'मैं आप लोगों के सामने आता रहता हूं. 10 साल पहले जो सच था वही आज भी सच है. समय बदलने से सच नहीं बदलता है.'
(ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता मामले में सिंटा कराएगा जांच, जारी किया आधिकारिक बयान)
नाना पाटेकर शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने तनुश्री को लीगल नोटिस भी भेजा है. वहीं, नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने भी नाना के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. सूत्रों की मानें, तो इस शिकायत में नाना पाटेकर के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का भी नाम शामिल है.
बता दें कि 34 वर्षीय तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. इसके अलावा तनुश्री ने हाल में ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि राज ठाकरे, बाला ठाकरे के उत्तराधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर पाने में असफल रहे. उन्होंने राज ठाकरे की पार्टी को गुंडों की पार्टी कहा था.
तनुश्री ने यह आरोप भी लगाया था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट में उनकी गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ में भी एमएनएस कार्यकर्ताओं का ही हाथ था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एमएनएस से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि दो लोगों ने हाल ही में उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की थी.
(ये भी पढ़ें- राज ठाकरे के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर तनुश्री के खिलाफ मानहानि का केस)
.
Tags: Bollywood, Nana patekar, Salman khan, Sexual violence, Sexualt assualt, Tanushree dutta, Udhav Thackeray