नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा
पूनम दुबे (Poonam Dubey) का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साल 2016 को रिलीज हुई पूनम दुबे की फिल्म 'जानम' का एक गाना 'हमरा दिलवा में' का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है. लोगों को पूनम दुबे का यह गाना बेहद पसंद आ रहा है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा यूट्यब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 97 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में पूनम का बोल्ड अंदाज देखते ही बन हा है. वो इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, फिल्मों के साथ-साथ पूनम दुबे सोशल मीडिया पर भी हिट हो रही हैं. पूनम खुद भी सोशल मीडिया की अहमियत समझ चुकी हैं. शायद यही वजह है कि वे यहां काफी एक्टिव रहती हैं.
बता दें कि पूनम ने भोजपुरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर से एक्टिंग डेब्यू किया था, इस फिल्म में वे खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. पूनम ने रवि किशन और पवन सिंह जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. पूनम ने चना जोर गरम, लूटेरे, मोहब्बत, रंगदारी टैक्स, बहुरानी, हम है जोड़ी नंबर वन, ये मोहब्बते, द रियल इंडियन मदर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. इन दिनों उनकी झोली में कई भोजपुरी फिल्में हैं, जिस पर वो काम कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri
FIRST PUBLISHED : January 12, 2021, 18:11 IST