शीजान खान के परिवार ने तुनिशा शर्मा कुछ चैट शेयर किए हैं. (ANI)
नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या क्यों की? आखिर उनके साथ हुआ क्या था? इस तरह के कई सवालों के जवाब अभी भी पुलिस तलाश रही है. तुनिशा के मौत पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इधर, तुनिशा के परिवार ने उनकी मौत का जिम्मेदार उनके को-स्टार शीजान खान को बताया है. अब तुनिशा और शीजान की फैमिली एक दूसरे पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच शीजान के परिवार ने तुनिशा के कुछ चैट के स्क्रीशॉट शेयर किया है. परिवार के कहना है कि यह बातचीत तुनिशा और शीजान के मां के बीच हुई थी.
शीजान खान के परिवार ने तुनिशा शर्मा के वाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. चैट में तुनिशा शीजान की मां से बात कर रही थीं. परिवार का दावा है कि चैट के स्क्रीनशॉट 6 अक्टूबर के हैं. कथित चैट में तुनिशा ने शीजान खान की मां के मैसेज में पूछा था-सो गए? , लेकिन उनके मैसेज का रिप्लाई नहीं किया गया था.
परिवार का दावा- तुनिशा ने शीजान की मां को किए थे मैसेज
शीजान के परिवार ने जो चैट शेयर किए हैं उसमें बताया गया है कि 12 अक्टूबर को फिर से तुनिशा ने शीजान की मां को मैसेज किया था. मैसेज में लिखा था,’जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा, मुझे पता है आप और अप्पी हमेशा खड़े रहोगे. बहुत प्यार करतू हूं आप दोनों से. फिक्र न करें सब ठीक होगा. मैं यही हूं आपके पास’. मैसेज के रिप्लाई में शीजान के मां ने लिखा,’तुम हमेशा खुश रहो बेटा. तुम्हारी हेल्थ सही रहे बस. आमीन’. अब चैट शेयर करते हुए शीजान के परिवार के परिवार ने तुनिशा और उनकी मां के रिश्तों को लेकर सवाल उठाने की कोशिश की है.
शोट के सेट पर तुनिशा ने की थी खुदकुशी
मालूम हो कि कुछ दिन पहले तुनिशा शर्मा ने अपने शोट के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद परिवार ने तुनिशा की मौत का जिम्मेदार उनके करीबी रहे शीजान खान को बताया था. परिवार का आरोप था कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया है. इस वजह से वह परेशान रहा करती थी. फिलहाल शीजान पुलिस कस्टडी में हैं.
.
Tags: Entertainment, Tunisha Sharma suicide case