अपनी मृत्यु के समय तुनिषा शर्मा धारावाहिक 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग कर रही थीं. (फाइल फोटो)
मुंबई. अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शीज़ान खान की कथित ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ से करीब तीन घंटे पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. हालांकि पुलिस इस ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ का नाम जाहिर करने से कतरा रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह तुनिषा और शीजान की कॉमन फ्रेंड भी है.
इसके साथ ही, तुनिषा का मोबाइल फ़ोन भी अनलॉक हो चुका है और मोबाइल कंपनी ने उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक, तुनिषा के मोबाइल फ़ोन से पुलिस को उसकी शीजान की बहन और मां के साथ की गई चैट्स और कॉल्स मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस शुक्रवार को शीजान के परिवार से पुलिस पूछताछ कर सकती है.
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (21) ने गत शनिवार को पालघर के वसई स्थित टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मामले में उनके सह कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और वह अभी पुलिस हिरासत में हैं. खान को रविवार को तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के अरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह इस समय पुलिस हिरासत में है.
तुनिषा की मां ने शीज़ान पर लगाया था बेटी को धोखा देने का आरोप
तुनिषा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शीज़ान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका ‘इस्तेमाल’ किया. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शीज़ान खान से भी पूछताछ की और यह पता लगाने की कोशिश की कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में टीवी धारावाहिक के सेट पर वास्तव में क्या हुआ था, जहां अभिनेत्री ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
शीज़ान ने अज्ञात महिला के साथ व्हाट्सऐप चैट मिटाए
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान (27) ने तुनिषा के आत्महत्या करने के बाद अज्ञात महिला के साथ व्हाट्सऐप पर हुए चैट को मिटा दिया है और वह अब उसे प्राप्त करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि शर्मा (21) द्वारा कथित तौर पर लिखा नोट टेलीविजन सेट से बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि ‘वह सह अभिनेता के तौर पर मुझे पाकर प्रफुल्लित था.’ वालिव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘खान ने चूंकि शर्मा के साथ रिश्ते खत्म कर लिए थे, लेकिन दोनों के अच्छे संबंध थे और वे नियमित तौर पर बातचीत करते थे.’
अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन खान और तुनिषा ने शूटिंग के दिन भोजन अवकाश में बात की थी. तुनिषा से बात करने के 15 मिनट बाद खान अपनी शूटिंग करने चले गए थे. इसके कुछ देर बाद तुनिषा शौचालय में मृत मिली थीं. अधिकारी ने कहा, ‘खान से पूछा जा रहा है कि तुनिषा के साथ बातचीत के दौरान वास्तव में क्या हुआ था.’ उन्होंने बताया कि खान ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनके बीच क्या बात हुई. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक तुनिषा की मां, रिश्तेदारों, सेट पर काम करने वाले लोगों और सह-कलाकारों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि खान और तुनिषा की व्हाट्सएप चैट को भी खंगाला जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai police, Tunisha Sharma suicide case
पाकिस्तान के गेंदबाज ने धोनी की टीम को रुलाया, पोलार्ड पर भी जड़े थे लगातार 3 छक्के, अब हुआ गुमनाम!
PHOTOS: 'ग्रैनीज चिप्स ब्रोच से लेकर प्रिंसेस डायना का स्वान लेक हार तक' 10 सबसे महंगी शाही ज्वेलरी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला