कोरोना से संक्रमित एक्टर अनिरुद्ध दवे की सेहत में मामूली सुधार (फोटो साभारः Instagram/aniruddh_dave)
नई दिल्लीः पिछले दिनों टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) की कोरोना (Covid-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालत बिगड़ने के बाद, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वे इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल में एडमिट होने के दौरान, उनकी तबीयत काफी नाजुक थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध दवे की सेहत पहले की तुलना में ठीक है, जिससे उनकी पत्नी और परिवार ने राहत की सांस ली है.
अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित होने से पहले, दो वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे. एक्टर के बेहद करीबी दोस्त ने एबीपी न्यूज को बताया, 'अनिरुद्ध के फेफड़े कोरोना से 75 फीसदी तक संक्रमित हो गए थे. लेकिन, अब संक्रमण पहले की तुलना में थोड़ा कम हुआ है.'
पहले अनुरुद्ध का सीटी स्कोर 21/25 था, जो अब थोड़ा बेहतर होकर 17/25 हो गया है. अनिरुद्ध का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगर अगले 4-5 दिनों तक अनिरुद्ध का सीटी स्कोर इसी तरह घटता रहा तो वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे. अनिरुद्ध को लगातार ऑक्सीजन भी दी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पति जय मेहता संग कियारा-सिद्धार्थ को आशीर्वाद देने पहुंचीं जूही चावला, वायरल हो रही फोटो, इतने बजे होंगे फेरे
Bride Groom News: नई नवेली दुल्हन को घर के बजाय कॉलेज लेकर पहुंचा दूल्हा, ड्रेस कोड बना अड़चन, फिर...
कौन है साउथ की वो हसीना? जिस पर शादीशुदा होकर भी आया आमिर खान के भांजे का दिल, झेल चुकीं ये विवाद