‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ghar Par Hain) कॉमेडी शो के सभी किरदार दर्शकों को पसंद आते हैं. इस शो में गोरी मैम हों या अंगूरी भाभी या फिर विभूती जी या मनमोहन तिवारी, सभी की अनूठी एक्टिंग दर्शकों को खूब हंसाती है. अंगूरी भाभी के रूप में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने अपनी एक्टिंग की ऐसी अनूठी छाप दर्शकों पर छोड़ी थी, जो दर्शकों के मन में रच बस गई. एक साथ काम करते-करते सभी एक्टर्स की अच्छी बॉन्डिंग भी हो जाती है जो शो को कामयाब बनाने में मदद करती है. विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले करने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद के हालात के बारे में खुलकर बताया था.
शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने पर गिर गई थी TRP
‘भाबी जी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे का अंगूरी भाभी वाला रोल बेहद पसंद किए जाने के बावजूद मेकर्स से हुई अनबन के बाद शिल्पा ने शो से सन 2016 में दूरी बना ली. आसिफ शेख ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने सीरियल छोड़ दिया था तब शो की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट आई थी. इसका नतीजा ये हुआ कि शो से जुड़े सभी कलाकारों ने जबरदस्त मेहनत की ताकि गिरावट की भरपाई हो सके.
शिल्पा शिंदे की बड़ी फैन फॉलोइंग थी
आसिफ शेख ने आगे बताया था कि लोगों को ये भी लगता था कि शिल्पा शिंदे के जाने के बाद लोग सीरियल से दूरी बना लेंगे, क्योंकि उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिल्पा की जगह जब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को कास्ट किया गया. थोड़ा समय लगा लेकिन शुभांगी को लोग पसंद करने लगे और लंबे समय से शुभांगी ही अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर रही हैं.
दरअसल, किसी भी कैरेक्टर को उसके अनूठे अंदाज की वजह से अधिक जाना जाता है. लेकिन मेकर्स की सांसत तब हो जाती है जब उस किरदार को निभाने वाले एक्टर्स शो छोड़ देते हैं. ऐसा ही कुछ ‘भाबी जी घर पर हैं’ के साथ भी हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aasif Sheikh, Bhabhi ji Ghar par hain, Shilpa Shinde