अभिनव शुक्ला को मिला करण जौहर की फिल्म का ऑफर! 'बिग बॉस 14' के बाद बदली किस्मत

अभिनव शुक्ला 'बिग बॉस 14' से घर-घर हुए लोकप्रिय (photo credit: instagram/@ashukla09)
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. उनकी पत्नी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) 'बिग बॉ़स 14' की विनर रही थीं. अब खबर है कि करण जौहर (Karan Johar) से उन्हें एक प्रोजेक्ट का ऑफर मिला है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 12:33 AM IST
नई दिल्लीः एक्टर अभिवन शुक्ला (Abhinav Shukla) के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं. हाल में उनकी पत्नी ने 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का खिताब अपने नाम किया है. वह इस शो के एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में उभरे थे. अभिनव के खेल की हर किसी ने सराहना की थी. बिग बॉस के फैंस को भी उनका खेल काफी पसंद आया था. हर किसी को लग रहा था कि वह शो के फाइनल तक जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्हें एक नई फिल्म का ऑफर मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि यह ऑफर बॉलीवुड के काफी चर्चित डायरेक्टर की ओर से आया है.
बिग बॉस से अभिनव शुक्ला घर-घर लोकप्रिय हो गए हैं. उन्हें दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिला है. ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के बाद अभिनव शुक्ला की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है. सुनने में आया है कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाने के लिए कई बड़े बैनर अप्रोच कर रहे हैं. हाल ही में अभिनव ने कहा है कि उन्हें अच्छे सीरियल्स और म्यूजिक वीडियोज सहित बहुत सारे नए काम की पेशकश हुई है. लेकिन मुश्किल ये है कि उन्हें इनमें से किसी एक प्रोजेक्ट को चुनने में वक्त लग रहा है.
एक खबर के अनुसार, अभिनव शुक्ला को करण जौहर (Karan Johar) के एक नए प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर मिला है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान या टिप्पणी सामने नहीं आई है. लेकिन, यह खबर पाकर अभिनव के फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि अभिनव करण जौहर की फिल्म में नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो अभिनव की बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म होगी. बता दें कि अभिनव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'अक्सर-2' से की थी. इस फिल्म में उन्हें जरीन खान और गौतम रोडे के साथ देखा गया था. .
बता दें कि अभिनव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी शो 'जाने क्या बात हुई' से की थी. इसके बाद उन्हें कई टीवी शोज में काम करने के मौके मिले थे, जिनमे 'छोटी बहु', 'जर्सी नंबर-10', 'गीत' जैसे टीवी शो शामिल हैं. वह 21 जून 2018 को एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से शादी के बंधन में बंध गए थे.
बिग बॉस से अभिनव शुक्ला घर-घर लोकप्रिय हो गए हैं. उन्हें दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिला है. ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के बाद अभिनव शुक्ला की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है. सुनने में आया है कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाने के लिए कई बड़े बैनर अप्रोच कर रहे हैं. हाल ही में अभिनव ने कहा है कि उन्हें अच्छे सीरियल्स और म्यूजिक वीडियोज सहित बहुत सारे नए काम की पेशकश हुई है. लेकिन मुश्किल ये है कि उन्हें इनमें से किसी एक प्रोजेक्ट को चुनने में वक्त लग रहा है.
एक खबर के अनुसार, अभिनव शुक्ला को करण जौहर (Karan Johar) के एक नए प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर मिला है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान या टिप्पणी सामने नहीं आई है. लेकिन, यह खबर पाकर अभिनव के फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं. लोगों को उम्मीद है कि अभिनव करण जौहर की फिल्म में नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो अभिनव की बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म होगी. बता दें कि अभिनव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'अक्सर-2' से की थी. इस फिल्म में उन्हें जरीन खान और गौतम रोडे के साथ देखा गया था. .