नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (TV Actress Shraddha Arya) आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही हैं. श्रद्धा की शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने खुद भी अपनी मेहंदी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. साथ ही श्रद्धा की टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस भी उनकी तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. इसी क्रम में, एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने भी श्रद्धा की मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. तस्वीरों में अंजुम और श्रद्धा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundli Bhagya) में दोनों ही एक्ट्रेस साथ में काम कर रही हैं.
अंजुम फकीह पहुंची मेहंदी की रस्म में
अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने श्रद्धा की मेहंदी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘बाबूल का आंगन हो, या ससुराल, मेरी दी यूं ही चहकती रहें…उनके हाथों की मेहंदी यू ही महकती रहे.’ गौरतलब है कि सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में अंजुम…श्रद्धा की बहन की भूमिका अदा कर रही हैं. लिहाजा, रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों की बॉन्डिंग बहनों जैसा ही है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी दोनों की तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. ‘कुंडली भाग्य’ में दोनों एक्ट्रेस की मां की भूमिका निभाने वाली सुप्रिया शुक्ला (Supriya Shukla) ने लिखा, ‘खुश रहो दोनों प्यारी बहनों , हमेशा.’
साथ ही अंजुम फकीह ने मेहंदी की रस्म के दौरान जमकर डांस भी किया. इसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
अधविक महाजन ने भी शेयर किया इंस्टाग्राम रील
टीवी एक्टर अधविक महाजन की पत्नी नेहा अधविक महाजन भी श्रद्धा की मेहंदी में पहुंची हुई थीं. उन्होंने भी अपने इंस्टग्राम पर श्रद्धा की एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें श्रद्धा बेहद ही खूबसरत लग रही हैं. साथ में नेहा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, ‘मेहंदी की रात’.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली के रहने वाले नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा से हो रही है. अभी तक एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति की तस्वीर शेयर नहीं की हैं. खबरों के मुताबिक, राहुल उनके फैमली फ्रेंड भी हैं.
बहरहाल, ‘कुंडली भाग्य’ की पूरी टीम अपनी एक्ट्रेस की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है. शादी के अचानक फैसले से श्रद्धा आर्या के फैंस के साथ-साथ उनके दोस्त भी हैरान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shraddha arya, Tv actresses